सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशपत्थरबाजी और तोड़फोड़ कर बुरा फंसे Chandrashekhar Azad के समर्थक, गंभीर धाराओं...

पत्थरबाजी और तोड़फोड़ कर बुरा फंसे Chandrashekhar Azad के समर्थक, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई के मूड में पुलिस

Date:

Related stories

Chandrashekhar Azad: गंगा तट पर बसे प्रयागराज में बीते कल जमकर पत्थरबाजी हुई और पुलिस के वाहनों को क्षतिग्रस्त किया गया। ये सब कुछ हुआ नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद को नजरबंद करने के बाद। दरअसल, भीम आर्मी के चीफ व सांसद चंद्रशेखर आजाद करछना में हुई घटना के पीड़ित परिवारों से मिलने जा रहे थे। उन्हें पुलिस द्वारा हाउस अरेस्ट करने के बाद मौके पर उपस्थित समर्थकों ने जमकर बवाल काटा और पत्थर बरसाने के साथ तोड़फोड़ भी की गई। पुलिस अब Chandrashekhar Azad के उन तमाम समर्थकों पर सख्त कार्रवाई के मूड में है। मौके पर मुस्तैदी से मोर्चा संभालने वाले यमुनानगर DCP विवेक चंद्र यादव ने साफ तौर कहा है कि उपद्रवियों के खिलाफ बेहद सख्त धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। इसका आशय साफ है कि माहौल खराब करने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

पुलिस वाहनों में तोड़फोड़ कर बुरा फंसे सांसद Chandrashekhar Azad के समर्थक!

बीते कल प्रयागराज में भीड़ ने कानून को हाथ में लिया और सड़क पर जमकर उपद्रव मचाया गया। दरअसल, आक्रोशित भीड़ सांसद चंद्रशेखर आजाद को हाउस अरेस्ट किए जाने के बाद उग्र हो गई थी। इस दौरान बड़ी संख्या में चंद्रशेखर समर्थकों ने पुलिस की 8 और 7 निजी वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस अब सांसद Chandrashekhar Azad के समर्थकों से सख्ती से निपटने के मूड में है। यमुनानगर डीसीपी ने खुद उपद्रवियों द्वारा मौके पर मौजूद पुलिस बल पर पथराव करने और वाहनों में तोड़फोड़ करने की पुष्टि की गई है। उनका कहना है कि उपद्रवियों के खिलाफ NSA और गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी। इससे साफ है कि पुलिस कानून हाथ में लेने वालों को बख्शेगी नहीं।

कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए हाउस अरेस्ट किए गए थे चंद्रशेखर आजाद!

नगीना सांसद ने जहां एक ओर यूपी पुलिस और सरकार के खिलाफ दमनकारी नीति अपनाने के आरोप लगाए हैं। वहीं दूसरी ओर पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के क्रम में उन्हें हाउस अरेस्ट करने का जिक्र किया। दरअसल, नगीना सांसद Chandrashekhar Azad लोन्हाडा गांव की कथित बलात्कार पीड़िता से मिलने के कौशाम्बी और हाल ही में जलाकर मारे गए एक युवक के परिवार से मिलने करछना जाने वाले थे। पुलिस का कहना था कि चंद्रशेखर आजाद के दौरे से शांति भंग की आशंका थी। इसीलिए उन्हें प्रयागराज में ही हाउस अरेस्ट कर लिया गया, ताकि शांति व्यवस्था कायम रहे। हालांकि, इससे आक्रोश में आए नगीना सांसद के समर्थकों ने जमकर उत्पात मचाया और पूरा शहर इससे प्रभावित रहा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories