BJP MLA Prakash Dwivedi: अधिकारी और बीजेपी विधायक के बीच तकरार से जुड़े प्रकरण में अब सपा मुखियाअखिलेश यादव की एंट्री हो गई है। सपा मुखिया ने बीजेपी एमएलए प्रकाश द्विवेदी और एसडीएम अमित शुक्ला प्रकरण को लेकर सत्तारुढ़ दल को निशाने पर लिया है। अखिलेस यादव के मुताबिक ये मामला भाजपाई बनाम अधिकारी का है। उन्होंने लंबी-चौड़ी सूची जारी करके यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की है। BJP MLA Prakash Dwivedi और अन्य कई मामलों का जिक्र करते हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बेलगाम अफसरशाही पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने भाजपा राज में उप्र में होने वाले कई प्रकरणों का जिक्र किया है और BJP को निशाने पर लिया है।
SDM को पीटने वाले BJP MLA Prakash Dwivedi के खिलाफ अखिलेश यादव ने खोला मोर्चा
बांदा सदर से बीजेपी एमएलए प्रकाश द्विवेदी पर नरैनी एसडीएम अमित शुक्ला को पीटने का आरोप लगा है। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। अपने एक्स हैंडल से जारी पोस्ट में Akhilesh Yadav लिखते हैं कि “भाजपा राज में उप्र में ये हो क्या रहा है। भाजपाई इंजन बनाम डिब्बा हो रहा है। भाजपाई नेता बनाम अधिकारी हो रहा है। अधिकारी बनाम अधिकारी हो रहा है। सत्ता सजातीय बनाम आम समाज हो रहा है। भाजपाई बनाम बेरोज़गार युवा हो रहा है। भाजपाई बनाम किसान हो रहा है। भाजपाई बनाम कारोबारी हो रहा है।भाजपाई बनाम महिला हो रहा है।” सपा मुखिया ने भले ही पोस्ट में BJP MLA Prakash Dwivedi का नाम न लिया हो। लेकिन उनका इशारा इसी प्रकरण से जुड़ा है।
बीजेपी एमएलए प्रकाश द्विवेदी पर लगे गंभीर आरोपों के बाद घिर गई पार्टी
अधिकारी को पीटने वाला मामला अब यूपी कि सियासी गलियारों तक पहुंच गया है। BJP MLA Prakash Dwivedi के थप्पड़ की गूंज से यूपी दहल उठी है। बांदा सदर से विधायक प्रकाश द्विवेदी पर आरोप है कि उन्होंने नरैनी एसडीएम अमित शुक्ला को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। दरअसल, बीजेपी विधायक ने ओवरलोड ट्रक को छुड़ाने के लिए पैरवी की। हालांकि, एसडीएम अमित शुक्ला पर पैरवी का कोई असर नहीं हुआ जिसके बाद विधायक अपने काफिले के साथ मौके पर पहुंचे और अधिकारी को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इस पूरे प्रकरण में अब सत्तारुढ़ पार्टी घिरती नजर आ रही है और विपक्ष अपने हिस्से का पक्ष रखते हुए CM Yogi की सरकार को निशाने पर ले रहा है।