सोमवार, दिसम्बर 1, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशBulandshahr News: मुस्लिम ने घर खरीदा तो मचा संग्राम! बुलंदशहर में सलीम...

Bulandshahr News: मुस्लिम ने घर खरीदा तो मचा संग्राम! बुलंदशहर में सलीम द्वारा हिंदू परिवार का मकान लेने पर भयंकर विरोध, पुलिस ने खोल दी मामले की कलई

Date:

Related stories

Bulandshahr News: पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर जिले से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसे जानकर लोगों को हैरानी हो रही है। पूरा मामला एक मकान की खरीद और बिक्री से जुड़ा है जिसको लेकर संग्राम मचने और फिर पोल खुलने की बात सामने आई है। जानकारी के मुताबिक बुलंदशहर के खुर्जा निवासी प्रदीप शर्मा ने रुपयों के अभाव में अपना मकान सलीम नामक मुस्लिम शख्स को बेच दिया। इसके बाद मुहल्ले में विरोध के स्वर गूंजने लगा और लोगों ने ‘पलायन’ का पोस्टल लगाकर खूब विरोध किया। अंतत: पुलिस ने मामले की जांच करते हुए पूरी कलई खोल दी है। ये मामला इस कदर सुर्खियों का विषय बना कि इसकी चर्चा पश्चिमी यूपी से इतर पूर्वांचल, अवध क्षेत्र समेत अन्य तमाम हिस्सों में हुई है।

बुलंदशहर में सलीम द्वारा हिंदू परिवार का मकान लेने पर भयंकर विरोध!

खुर्जा निवासी प्रदीप शर्मा आर्थिक तंगी के कारण अपना मकान बेचने पर मजबूर हुए। आलम ये हुआ कि उन्हें इसके लिए ग्राहक ढूंढ़ने के लिए खूब कवायद करनी पड़ी। अंतत: सलीम नामक एक मुस्लिम शख्स खरीदार मिला जिसने प्रदीप शर्मा का घर खरीदा। इसके बाद मुहल्ले में संग्राम छिड़ गया और विरोध के स्वर गूंजने लगे। मुहल्लेवासियों ने पलायन का जिक्र कर इस प्रकरण में आवाज उठाई जिसके बाद हाई प्रोफाइल मसले पर सबकी निगाहें आकर्षित हुईं। अंतत: प्रदी, शर्मा को सफाई तक पेश करनी पड़ी, तब जाकर मसला थोड़ा शांत हुआ और लोगों के बीच से पलायन का मुद्दा खत्म हुआ। सोशल मीडिया पर भी इस प्रकरण की खूब चर्चा है और लोगों की तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

बुलंदशहर पुलिस ने खोल दी पूरे मामले की कलई!

तमाम हो-हल्ला मचने के बाद इस पूरे मामले में बुलंदशहर पुलिस की एंट्री भी हो गई। पुलिस ने इस पूरे मामले की कलई खोलते हुए सभी तरह के राज से पर्दा हटा दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने बताया है कि मामले की जांच के दौरान पलायन जैसी कोई बात प्रकाश में नहीं आई है। सलीम उर्फ बब्लू उस मकान को वापस करना चाहता है। प्रदीप शर्मा या अन्य कोई खरीदार उस मकान को खरीद सकता है। प्रदीप अभी भी उस मकान मे अपने परिवार के साथ रहते हैं। सलीम वहां अभी तक गया ही नहीं है। पलायन मुद्दे को लेकर छिड़े संग्राम के बीच पुलिस ने अब कानून स्थिति सामान्य होने की पुष्टि की है। ये मामले की असल सच्चाई है जो दावे से दूर-दूर तक अलग है और सुर्खियों का विषय बनी है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories