सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशपिता को दिखाया बेटी का अश्लील वीडियो! मिराज के परिवार तक पहुंचे...

पिता को दिखाया बेटी का अश्लील वीडियो! मिराज के परिवार तक पहुंचे Chhangur Conversion Racket के तार, सपा से जुड़ाव पर पीड़िता ने लगाए गंभीर आरोप

Date:

Related stories

Chhangur Baba: अवैध धर्मांतरण का गिरोह चलाने वाले सरगना जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर लगातार नकेल कसी जा रही है। इसी बीच एक और पीड़िता का बयान सामने आया है जिसने छांगुर बाबा के कथित सहयोगी मिराज को कटगरे में खड़ा किया है। पीड़िता का आरोप है कि मिराज ने उसके पिता को दूसरी लड़कियों और उसके कई अश्लील वीडियो दिखाए। इस दौरान मिराज ने पीड़िता के पिता को अपनी छोटी बेटी की शादी उससे करने की मांग रखी थी। Chhangur Baba के कथित सहयोगी रहे मिराज पर लगे इन गंभीर आरोपों के बाद बलरामपुर ही नहीं, पूरे यूपी में नए सिरे से चर्चा का दौर शुरू है।

अवैध धर्मांतरण के सरगना Chhangur Baba के रैकेट पर गंभीर आरोप!

पीड़िता ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए अपनी हिस्सा की पीड़ा व्यक्त की है। छांगुर बाबा के कथित सहयोगी मिराज पर गंभीर आरोप लगाते हुए पीड़िता ने कहा है कि “मैं तीन महीने बाद भाग निकली और अपने घर पहुँची। मिराज नाम का एक व्यक्ति मेरे घर पहुँचा और मेरे पिता को दूसरी लड़कियों और मेरे अश्लील वीडियो दिखाए। मेरे पिता ने उसे वीडियो डिलीट करने के लिए कहा। उसने मेरे पिता से कहा कि अगर मेरे पिता अपनी छोटी बेटी की शादी उससे करने को तैयार हो जाएँ तो वह वीडियो डिलीट कर देगा। मेरे पिता ने उसे रॉड से मारा, जिससे उसकी मौत हो गई। मेरे पिता ने शिकायत दर्ज कराई, लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।”

मास्टरमाइंड Chhangur Baba से जड़ाव रखने का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने कहा है कि “मिराज का परिवार समाजवादी पार्टी से था। उसके परिवार के सदस्य कई अन्य मुसलमानों के साथ आते हैं और मेरे भाई और मुझे अदालत पहुँचने पर जान से मारने की धमकी देते हैं। विश्व हिंदू परिषद को बयान देने के बाद से धमकियाँ बढ़ गई हैं। मेरे माता-पिता को झूठे मामले में जेल भेज दिया गया है। अगर मिराज के मोबाइल का डेटा रिकॉर्ड किया गया होता तो उसका पर्दाफाश हो जाता।” मालूम हो कि इससे पूर्व यूपी के बलरामपुर में अवैध धर्मांतरम रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है जिसका सरगना जमालुद्दीन उर्फ Chhangur Baba है।

अवैध धर्मांतरण को अंजाम देने वाले जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर शिकंजा!

रुपए की लालच देकर हिंदू युवतियों को इस्लाम कबूल करने के लिए उकसाने वाले जमालुद्दीन की सारी कलई खुल सी गई है। बलरामपुर में चांद मिया के मजार पर बैठने वाले जमालुद्दीन के पास मिडिल ईस्ट से अरबों का फंड आता था। आरोप के मुताबिक Chhangur Baba अपनी अमीरी का धौंस दिखाता और मुस्लिम युवकों को लव जिहाद के लिए उकसाता था। ऐसा कर वो अवैध धर्मांतरण सिंडिकेट का सरगना बन गया था। धीरे-धीरे पुलिस और एसटीएफ की टीम एक-एक खुलासे कर अवैध धर्मांतरण को अंजाम देने वाले जमालुद्दीन की पोल खोल रही है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories