Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश ‘उत्तर प्रदेश में 60 लाख गरीबों के आवास बिना भेदभाव…’ CM Yogi...

‘उत्तर प्रदेश में 60 लाख गरीबों के आवास बिना भेदभाव…’ CM Yogi Adityanath की अगुवाई में गरीबों को मिल रही विशेष सुविधाएं; जानें पूरी डिटेल

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में निरंतर विकास कार्य जारी है, सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई मे लगातार निरंतर विकास हो रहा है।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath - फाइल फोटो

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में निरंतर विकास कार्य जारी है, सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई मे लगातार निरंतर विकास हो रहा है, शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक और रोजगार से लेकर व्यवसाय तक, हर क्षेत्र में प्रदेशवासियों को इसका लाभ मिल रहा है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन यानि शनिवार को मिशन शक्ति 5.0 का शुभारंभ किया। इसके अलावा उन्होंने कई मु्द्दों पर अपनी बात खुलकर रखी, साथ ही उन्होंने सरकार की नीति भी स्पष्ट है और मिशन शक्ति की सफलता इसका प्रमाण है। हमारी सरकार की प्राथमिकता नारी सम्मान है। प्रशासन को संवेदनशील होना होगा।

उत्तर प्रदेश में 60 लाख गरीबों के आवास बिना भेदभाव के मिल रहा है – CM Yogi Adityanath

अपने संबोधन के दौरान योगी आदित्यनाथ ने यूपी में महिलाओं और गरीबों को मिल रही योजना के लाभ के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यूपी के 3 करोड़ ग्रामीण भू-अभिलेख में 1 करोड़ से अधिक महिलाओं को नाम किए और 60 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराए गए। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में हर कल्याणकारी योजनाओं में नारी केंद्रित दृष्टिकोण अपनाया जा रहा है। इसके अलावा महिला का सुरक्षा को लेकर भी यूपी सरकार पूरी तरह से तत्पर है, माहिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को रोकने के लिए कड़े कदम भी उठाए जा रहे है, जिसका असर देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही राज्य में हर क्षेत्रों में महिला की भागीदारी बढ़ती जा रही है।

यूपी सरकार शुरू करेगी ‘जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने जीएसटी को लेकर आगे कहा है कि ‘जीएसटी रिफॉर्म जागरूकता अभियान’ का नेतृत्व सभी जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके क्षेत्र में हर रोज अलग-अलग स्थानों पर होगा। वो खुद इस अभियान में शामिल होंगे। साथ ही दोनों माननीय उपमुख्यमंत्री भी इस अभियान को लगातार 7 दिन आगे बढ़ाएंगे।

महाराज जी ने कहा है कि सभी माननीय सांसद, माननीय मंत्री, माननीय विधायक, माननीय एमएलसी और माननीय पार्षद अपने-अपने क्षेत्रों में रोजाना 1-2 घंटे बाजारों में सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। जिलों में प्रभारी मंत्री स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ संवाद कर उन्हें अभियान से जोड़ेंगे, ताकि यह पहल हर स्तर पर प्रभावी हो सके।

Exit mobile version