बुधवार, अक्टूबर 8, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: यूपी में डबल इंजन की सरकार में ऐतिहासिक स्तर...

CM Yogi Adityanath: यूपी में डबल इंजन की सरकार में ऐतिहासिक स्तर पर पहुंची कृषि विकास दर, सीएम योगी बोले- ‘जब अन्नदाता समृद्ध होता है, तभी राष्ट्र समर्थ और सबल बनता है’

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में चीते की रफ्तार से विकास की ओर बढ़ रहा है। यूपी की डबल इंजन की सरकार राज्य के लोगों के लिए एक के बाद एक खास योजना लाकर एक तरफ उन्हें मजबूत करने में जुटी हुई है। वहीं, दूसरी ओर, यूपी आए दिन नए-नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। जी हां, यूपी सीएम योगी ने बुधवार को यूपीवासियों के साथ एक ऐतिहासिक जानकारी साझा की है। यूपी सीएम ने खुशखबरी देते हुए बताया कि डबल इंजन की सरकार में कृषि विकास दर लंबी छलांग लगाकर 17.7 फीसदी पर पहुंच गई है।

CM Yogi Adityanath ने यूपीवासियों को दी बड़ी खुशखबरी

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश के खेतों की हरियाली, कृषकों की प्रगति बता रही है कि जब अन्नदाता समृद्ध होता है, तभी राष्ट्र समर्थ और सबल बनता है। आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के यशस्वी मार्गदर्शन का ही प्रतिफल है कि 2016-17 में जहां कृषि विकास दर 8.6 प्रतिशत थी, वहीं 2024-25 में यह बढ़कर 17.7 फीसदी के ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई है। ‘नए उत्तर प्रदेश’ की यह उपलब्धि खेती से खुशहाली, खुशहाली से विकास और विकास से विश्वास का प्रमाण है।’

मालूम हो की सीएम योगी ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश’ अभियान की दिशा में लगातार बड़े कदम उठा रहे हैं, ताकि यूपी को देश का नंबर एक राज्य बनाया जा सके।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकार की जमकर आलोचना की

उधर, बीते दिन वरिष्ठ भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ ने महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती के अवसर पर लखनऊ में आयोजित ‘महर्षि वाल्मीकि प्रकट दिवस’ समारोह में कई महत्वपूर्ण बातें रखी। सीएम योगी ने कहा, ‘चरित्र से युक्त व्यक्ति ही लोक-कल्याण और राष्ट्र-कल्याण का माध्यम बन सकता है। जो लोग भगवान वाल्मीकि जी का अपमान करते हैं, वो भगवान श्री राम का भी अपमान करते हैं।’

इस दौरान भाजपा नेता और सीएम योगी ने पिछली सरकार पर जमकर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा, ‘वर्ष 2012 में जब समाजवादी पार्टी की सरकार आई थी, तो इन्होंने सामाजिक न्याय के पुरोधाओं के बने हुए स्मारकों को तोड़ने की धमकी दी थी। तब भारतीय जनता पार्टी ने कहा था कि सामाजिक न्याय के पुरोधाओं के स्मारकों को कोई तोड़ेगा, तो उत्तर प्रदेश की जनता उसको तोड़ कर रख देगी।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories