CM Yogi Adityanath: य़ूपी में शीतलहर और भयंकर ठंड का प्रकोप लगातार जारी है। बता दें कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम विभाग ने घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है। इसी को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने रैन बसेरों का निरीक्षण किया। इसके अलावा वहां पर जरूरतमंदों के कंबल और खाना बांटा, गौरतलब है कि तापमान में जबरदस्त गिरावट के कारण ठंड और शीतलहर बढ़ चुकी है। सीएंम योगी आदित्यनाथ ने इसे लेकर जानकारी देते हुए कहा कि शीतलहर के प्रकोप से हर बाशारा और मिशाल का बचाव सुनिश्चित करना है।
प्रदेश के प्रत्येक जिले में रैन बस्ते की व्यवस्था की गई है।
CM Yogi Adityanath ने रैन बसेरों का किया निरीक्षण
रैन बसेरों का निरीक्षण करने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने मीडिया से भी बात की और कहा कि शीतलहर के प्रकोप से हर बेसहारा और जरूरतमंद का बचाव सुनिश्चित करने हेतु @UPGovtद्वारा प्रदेश के प्रत्येक जनपद में रैन बसेरों की व्यवस्था की गई है।
आज वाराणसी के टाउन हॉल में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित रैन बसेरों का निरीक्षण कर वहां उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली तथा उपस्थित लोगों को भोजन एवं कंबल वितरित किए। सेवा, संवेदना और सुरक्षा के संकल्प के साथ डबल इंजन सरकार प्रदेश के प्रत्येक नागरिक की सुविधा और उनके संरक्षण के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने बांटा कंबल और खाना
इस भीषण शीतलहर में काशी के अंदर जिला प्रशासन, नगर निगम आदि संस्थाओं के द्वारा जरूरतमंदों, गरीबों और यात्रियों के लिए रैन बसेरे और ऊनी वस्त्र वितरण की व्यवस्था की गई है, इसका भी मैंने निरीक्षण किया है। काशी भर में 28 से अधिक रैन बसेरे बनाए गए हैं। ऊनी वस्त्र वितरण के लिए प्रत्येक जनपद को पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई है और प्रशासन को युद्ध स्तर पर जरूरतमंदों को ऊनी वस्त्र वितरण के निर्देश दिए गए हैं।
साथ ही जी ने जनपद वाराणसी के टाउन हॉल में प्रदेश सरकार द्वारा संचालित रैन बसेरे का निरीक्षण कर वहां ठहरे लोगों को भोजन एवं कंबल वितरित किए। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शीतलहर से बचाव के दृष्टिगत प्रत्येक जरूरतमंद तक सहायता सुनिश्चित की जाए।






