CM Yogi Adityanath: प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित माघ मेले का दूसरा स्नान पर्व मकर संक्रांति 15 जनवरी, 2026 को है। जिसे देखते हुए यूपी सरकार ने कमर कस ली है। जानकारी के मुताबिक मकर संक्रांति से पहले 50 लाख लोगों ने संगम तट पर आस्था की डुबकी लगाई है। माना जा रहा है कि यह आंकड़ा 1 करोड़ से अधिक तक पहुंच सकता है। श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुगम आवागमन के लिए पूरे मेला क्षेत्र में 10000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात हैं। ताकि किसी भी प्रकार के अप्रिय घटनाओं को रोका जा सकता है। मालूम हो कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने आधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए है।
प्रयागराज के संगम तट पर श्रद्धालुओं के लिए बढ़ाई गई व्यवस्थाएं
प्रयागराज के संगम तट पर आयोजित माघ मेले का दूसरा स्नान पर्व मकर संक्रांति 15 जनवरी, 2026 को होगा। जिसमे 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। वहीं अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने इसे देखते हुए तैयारी पूरी कर ली है। जानकारी के मुताबिक –
12,100 फीट लंबाई में घाटों एवं 42 पार्किंग स्थल का निर्माण किया गया है।
3,300 स्वच्छताकर्मियों की तैनाती, 25,880 टॉयलेट का निर्माण किया गया है। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों के नजदीक पार्किंग की व्यवस्था की गई है। गोल्फ कार्ट और रैपिडो बाइक सेवा की सुविधा भी बनाई गई है। 17 थाने, 42 पुलिस चौकियां, 20 अग्निशमन स्टेशन एवं जल पुलिस थाना की भी शुरूआत की गई है।
मकर संक्रांति पर बन रहा है दुलर्भ संयोग
मकर संक्रांति को लेकर इस बार श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह है। मकर संक्रांति पर स्नान का शुभ मुहूर्त रात 12 बजकर 03 मिनट से प्रारंभ होकर 16 जनवरी की रात 12 बजकर 03 मिनट तक रहेगा। माघ मेले के दूसरे स्नान में 1 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है। गौरतलब है कि माघ मेला शुरू होने से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को दुरूस्त करने का निर्देश दिया था। जिसके देखते हुए पुलिस, प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां कर ली गई है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।






