गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: 'भव्य दीपोत्सव का आयोजन..' यूपी के सीएम ने देशवासियों...

CM Yogi Adityanath: ‘भव्य दीपोत्सव का आयोजन..’ यूपी के सीएम ने देशवासियों से कर दी ये खास अपील; अयोध्या में शुरू हुई विशेष तैयारी; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: देशभर में दिवाली को लेकर सुगबुगाहट तेज हो गई है। इसी बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के मौके पर उन्होंने देशवासियों से खास अपील की है। हिंदु मान्यताओं के अनुसार दीवाली के दिन ही भगवान श्री राम, रावण का वध करके अयोध्या पहुंचे थे। उन्हीं का आगमन पर दीए जलाए गए थे। बता दें कि इस दिन को भव्य बनाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। इस बार अयोध्या का दीपोत्सव कुछ खास होने जा रहे है। यूपी सरकार ने इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने के लिए लोगों से अयोध्या आने का आग्रह किया है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

CM Yogi Adityanath ने देशवासियों से कर दी ये खास अपील

यूपी सरकार ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “मर्यादा पुरूषोतम श्रीराम की नगरी अयोध्या तैयार है। घाटों से गलियों तक भव्य दीपोत्सव। हर दीप में आस्था, हर ज्योति में विश्वास। समस्त संसार देखेगा संस्कृति, भक्ति व प्रकाश का संगम, जहां होगी राष्ट्र गौरव की अनुभूति।

चले आइए, इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बनने श्री अयोध्या धाम “आध्यात्मिक आलोक का अभिनव अध्याय”

अयोध्या में होगी भव्य दीपावली

यूपी सरकार ने आगे लिखा कि “।रामराज्य का उत्सव- दीपोत्सव, इस दीपोत्सव मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या तैयार है। घाटों से लेकर गलियों तक भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया जाएगा। समस्त संसार संस्कृति, भक्ति व प्रकाश का संगम देखेगा, जहां राष्ट्र गौरव की अनुभूति होगी। इस ऐतिहासिक क्षण का साक्षी बनने के लिए चले आइए ‘श्री अयोध्या धाम’ नौवां दीपोत्सव, 19 अक्टूबर, 2025, श्री अयोध्या धाम”। बता दें कि हर साल की तरह इस साल भी अयोध्या को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है।

Latest stories