मंगलवार, सितम्बर 30, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: '2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कोई निवेश के...

CM Yogi Adityanath: ‘2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कोई निवेश के लिए नहीं आता था’, यूपी सीएम ने पिछली सरकारों पर जमकर किया वार; पढ़ें खबर

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार प्रदेश के हर तबके तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचाना चाहती है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी की पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा, ‘2017 से पहले उत्तर प्रदेश में कोई निवेश के लिए नहीं आता था, क्योंकि सड़कें खराब थीं, बिजली नहीं थी और सुरक्षा का माहौल नहीं था।’ सीएम योगी ने ‘नया भारत नया यूपी’ मिशन के तहत यूपी में विकास को नई रफ्तार देने के लिए कई कल्याणकारी योजनाओं को शुरू किया है।

CM Yogi Adityanath ने गिनाईं अपनी सरकार की उपलब्धियां

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘आज यूपी में अच्छी सड़के हैं। देश का सबसे अच्छा इंफ्रास्ट्रक्चर आज यूपी के पास है। हमारे पास सबसे अधिक एक्सप्रेसवे, हाईवे का नेटवर्क है। इंटरस्टेट कनेक्टिविटी हमारी अच्छी है। हमने हर जिला मुख्यालय को 4 लेन की कनेक्टिविटी के साथ जोड़ा है। तहसील और ब्लॉक मुख्यालय को 2 लेन और 4 लेन के साथ जोड़ने का कार्य किया है। यूपी के अंदर गांव-गांव की कनेक्टिविटी को बेहतर किया है। यूपी के 6 शहर हमारे मैट्रो के साथ जुड़ चुकी है। देश का पहला रैपिड रेल यूपी में संचालित है। देश का पहला वाटरवे वाराणसी से हल्दिया के बीच प्रारंभ हो चुका है।’

परसेप्शन बदलता तब है, जब सुरक्षा का बेहतर माहौल हो- सीएम योगी आदित्यनाथ

भाजपा के वरिष्ठ नेता और यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ‘परसेप्शन बदलता तब है, जब सुरक्षा का बेहतर माहौल हो। विकास की सोच लोगों के मन हो और बिना भेदभाव के योजनाओं का लाभ समाज के हर तबके को प्राप्त हो।’

मालूम हो कि यूपी सीएम योगी राज्य के विकास को बढ़ाने के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाओं को लागू कर रहे हैं। ताकि यूपी का हर एक नागरिक प्रदेश को आगे लेकर जाने में अहम योगदान दे सके। साथ ही सभी को समान फायदा मिले।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories