Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले यूपी के...

CM Yogi Adityanath: बिहार विधानसभा चुनाव में वोटिंग से पहले यूपी के मुख्यमंत्री की हुंकार, अररिया, सुपौल समेत इन जगहों पर करेंगे विशाल जनसभा; जानें पूरी डिटेल

CM Yogi Adityanath: हार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होनी है। आज शाम दूसरे दौर की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath - फाइल फोटो

CM Yogi Adityanath: बिहार विधानसभा चुनाव में दूसरे चरण की वोटिंग 11 नवंबर को होनी है। वहीं आज शाम को दूसरे दौर की वोटिंग के लिए चुनाव प्रचार थम जाएगा। इसी बीच CM Yogi Adityanath आज बिहार में कई जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दौरान उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कार्यक्रम की जानकारी दी। बता दे कि उत्तर प्रदेश के सीएम बिहार में धुआंधार प्रचार कर रहे है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने अभी तक 27 जनसभाएं व रोड शो कर चुके है।

सुपौल में गरजे CM Yogi Adityanath?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “आज बिहार के युवा, मतदाता, किसान और हर नागरिक सुशासन और समृद्धि की मज़बूत नींव पर एक समृद्ध, विकसित बिहार बनाने की आकांक्षा रखते हैं।

चुनाव के पहले चरण में हुए मतदान और शुरुआती रुझानों ने यह दिखा दिया है कि अगर बिहार को समृद्ध बनाना है, तो सभी को अपने मत का प्रयोग राज्य को समृद्धि और प्रगति की नई ऊँचाइयों पर ले जाने के लिए करना होगा। इतिहास गवाह है कि जब भी बिहार समृद्ध और विकसित हुआ है, भारत भी फला-फूला है। जब बिहार स्वर्णिम युग का अनुभव करता है, तो वह भारत का स्वर्णिम युग होता है”।

भारी भीड़ को देख गदगद हुए सीएम योगी आदित्यनाथ

सुपौल में जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “भारी भीड़ को देखकर मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 14 नवंबर को जब ईवीएम खुलेगी तो सिर्फ छातापुर में ही नहीं बल्कि पूरे बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार स्थापित होगी। ”पिछले 8.5 साल से, उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की बीजेपी की सरकार है, लेकिन कर्फ्यू है ना दंगा है, यूपी में सब बदलेगा।” बता दें कि बिहार में सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार चुनावी जनसभाओं को संबोधित कर रहे है। हालांकि अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या 14 नवंबर को एनडीए सरकार बनती है या फिर बड़ा उलटफेर होगा।

Exit mobile version