मंगलवार, दिसम्बर 23, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath का किसान दिवस पर अन्नदाताओं को तोहफा! यूपी की...

CM Yogi Adityanath का किसान दिवस पर अन्नदाताओं को तोहफा! यूपी की कृषि विकास दर पर भी दिया अपडेट; जानें कैसे बदली तस्वीर?

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: यूपी में कृषि जगत की बदलती तस्वरी ने किसानों को पूर्ण रूप से सशक्त किया है। आलम ये है कि आज किसान बड़ी मात्रा में फसलों की पैदावार कर प्रदेश को संपन्न बनाने में अहम योगदान दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज किसान दिवस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अन्नदाताओं को बड़ा तोहफा दिया है। राजधानी लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत किसानों को ट्रैक्टर वितरित किया है। मुख्यमंत्री ने ये भी बताया है कि पिछले 8 वर्षों में यूपी की कृषि विकास दर 18 फीसदी हो चुकी है। ये बड़ा बदलाव राज्य में कृषि जगत की बदली तस्वीर को प्रदर्शित करता है। ये दर्शाता है कि कैसे सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने सूबे के किसानों को सशक्त किया है।

किसान दिवस पर अन्नदाताओं को CM Yogi Adityanath का तोहफा!

लखनऊ में आज किसान दिवस के अवसर पर खास कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की। इस दौरान नए साल से पहले किसान दिवस पर अन्नदाताओं को मुख्यमंत्री कृषक उपहार योजना के अंतर्गत ट्रैक्टर वितरित कर बड़ा तोहफा दिया गया। सीएम योगी ने इस दौरान प्रदेश के कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रगतिशील किसानों, संगठनों, अधिकारियों एवं वैज्ञानिकों को सम्मानित भी किया। पूर्व प्रधानमंत्री ‘भारत रत्न’ चौधरी चरण सिंह जी की 123वीं जयंती यानी ‘किसान दिवस’ पर उन्हें नमन करते हुए मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि यूपी सरकार सदैव अन्नदाताओं के साथ खड़ी है।

कैसे बदली कृषि जगत की तस्वीर?

यूपी में कृषि जगत की बदली तस्वीर सीएम योगी के नेतृत्व वाली यूपी सरकार की कुशल नीतियों का प्रमाण है। किसानों को कृषि गोदामों पर उच्च गुणवत्ता वाले बीज उपलब्ध कराए जा रहे हैं। अनुदान पर किसानों को खाद भी मिल रहे हैं। इससे इतर सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किसानों को अनुदान पर कृषि यंत्र उपलब्ध कराकर सूबे के कृषि जगत की तस्वीर बदल रही है। इन सभी योजनाओं का लाभ उठाकर यूपी के किसान अपने खेती और प्रभावी तरह से कर पा रहे हैं और फसलों की पैदावार बढ़ा रहे हैं। इसका सार्थक असर है कि यूपी के कृषि जगत की तस्वीर बदली है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories