CM Yogi Adityanath ने प्रदेशवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी, यूपी सीएम ने राज्य के युवाओं से किया यह आह्वान; जानें डिटेल

CM Yogi Adityanath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने 77वें गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं दी। इस दौरान यूपी सीएम ने प्रदेश के युवाओं से विशेष अपील की।

CM Yogi Adityanath: सोमवार को पूरा देश 77वें गणतंत्र दिवस को मना रहा है। राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तक ने देशवासियों को इस मौके पर बधाई दी। ऐसे में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी प्रदेश के निवासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए खास संदेश दिया। यूपी सीएम ने ‘योगी की पाती’ के जरिए प्रदेश के युवाओं से विशेष आह्वान किया। इस संबंध में बीजेपी के सीनियर लीडर सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर पोस्ट कर जानकारी दी।

CM Yogi Adityanath ने राज्य के युवाओं से की यह खास अपील

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘मेरे सम्मानित प्रदेश वासियों, हमारा संविधान हमें स्वतंत्रता, समता, न्याय और बंधुता का अमूल्य उपहार प्रदान करता है। ये संवैधानिक मूल्य लोकतंत्र की आत्मा हैं। गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर मैं विशेष रूप से प्रदेश के युवाओं से आह्वान करता हूं कि वे संविधान के आदर्शों को आत्मसात करते हुए नए उत्तर प्रदेश के निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाएं। संविधान के प्रति निष्ठा, राष्ट्र के प्रति समर्पण और समाज के प्रति उत्तरदायित्व का संकल्प लें। सभी प्रदेश वासियों को 77वें गणतंत्र दिवस की हृदय से शुभकामनाएं।’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में फहराया तिरंगा

वहीं, इससे यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में अपने आवास पर 77वें ‘गणतंत्र दिवस’ के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ फहराकर बलिदानियों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘गणतंत्र दिवस हम सबको भारत के महान संविधान के प्रति पूर्ण समर्पण भाव के साथ आगे बढ़ने की एक नई प्रेरणा देता है। आज 77वें ‘गणतंत्र दिवस’ के पावन अवसर पर लखनऊ स्थित आवास पर राष्ट्रीय ध्वज ‘तिरंगा’ फहराकर भारत माता के सभी ज्ञात-अज्ञात सपूतों, क्रांतिकारियों और बलिदानियों को नमन कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।गणतंत्र दिवस की प्रदेश वासियों को हृदय से बधाई। जय हिंद!’

Exit mobile version