Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath ने प्रदेश वासियों को ‘विश्व शांति दिवस’ की हार्दिक...

CM Yogi Adityanath ने प्रदेश वासियों को ‘विश्व शांति दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं दी, कहा- ‘मानवता की उन्नति ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के सनातन आदर्श में निहित है’

CM Yogi Adityanath: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को सभी प्रदेश वासियों को 'विश्व शांति दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं दी। साथ ही कहा कि वैश्विक शांति और मानवता की उन्नति 'वसुधैव कुटुंबकम' के सनातन आदर्श में निहित है।

CM Yogi Adityanath
Photo Credit: Google, CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath: रविवार को पूरी दुनिया ‘विश्व शांति दिवस’ मना रही है। इस खास अवसर पर देश के लोकप्रिय मुख्यमंत्रियों में शुमार उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई दी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए पोस्ट कर लोगों को खास संदेश भी दिया।

CM Yogi Adityanath ने ‘विश्व शांति दिवस’ की दी हार्दिक शुभकामनाएं

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘प्रदेश वासियों को ‘विश्व शांति दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं! वैश्विक शांति और मानवता की उन्नति ‘वसुधैव कुटुंबकम’ के सनातन आदर्श में निहित है, जो संघर्षों से समाधान की ओर ले जाता है। आइए, इस मंत्र को आत्मसात कर हम सहयोग, सद्भावना और समरसता से युक्त समाज गढ़ने का संकल्प लें।’

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ विजन 2047 पर अधिक फोकस कर रहे हैं। इसलिए सीएम योगी कई कार्यक्रमों में भाग लेकर इस विशेष उद्देश्य को जनता के समक्ष रख रहे हैं। साथ ही यूपी सरकार विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ विजन 2047 के संबंध में कई बड़ी परियोजनाओं को शुरू करने वाली है। ताकि यूपी भी 2047 तक एक विशाल अर्थव्यवस्था वाला राज्य बन सके।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने खास कार्यक्रम में लिया भाग

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ में ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित ‘नमो मैराथन-NAMO YUVA RUN’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएम योगी ने इसकी जानकारी एक्स पोस्ट के माध्यम से शेयर की।

सीएम योगी ने एक्स पोस्ट में लिखा, ‘नमो मैराथन’ जैसे कार्यक्रम स्वस्थ समाज की कुंजी है। आज लखनऊ में ‘सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के अंतर्गत आयोजित ‘नमो मैराथन-NAMO YUVA RUN’ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर युवाओं से ‘नशामुक्त भारत’ के संकल्प की ओर अग्रसर होने का आह्वान भी किया। युवा शक्ति अपार ऊर्जा की प्रतीक है, वह सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़े तो यह राष्ट्र के लिए कल्याणकारी होता है। आयोजन के प्रति मंगलमय शुभकामनाएं!’

Exit mobile version