CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में लगातार विकास कार्य तेजी से संपन्न हो रहा है, कई ऐसे जिले है, जिससे सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में उत्तर प्रदेश का हुलिया बदल रहा है। बीते दिन यानि 19 सितंबर को सीएम योगी गाजियाबाद पहुंचे थे। यहां उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया। मालूम हो कि गाजियाबाद और नोएडा तेजी से विकास करने वाला यूपी का जिला बन गया है। वहीं मुख्यमंत्री ने हरनंदीपुरम आवासीय योजना, औद्योगिक टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी और थीम आधारित पार्क का जायजा लिया।
माना जा रहा है कि 2047 तक विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश की दिशा में गाजियाबाद की बड़ी भूमिका तय होगी। इसके अलावा नोएडा से सटे जेवर में बने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का भी 30 अक्टूबर को उद्घाटन होगा। जो यूपी की अर्थव्यवस्था का बढ़ाने में एक अहम भूमिका निभाएगा।
CM Yogi Adityanath की अगुवाई में गाजियाबाद बन रहा है विकास का नया केंद्र
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी में तेजी से विकास हो रहा है। जिसमे गाजियाबाद, नोएडा, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, समेत कई जिले शामिल है। इसे अलावा एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। वहीं बीते दिन सीएम योगी गाजियाबाद पहुंचे थे। जीडीए यानि गाजियाबाद विकास प्रधिकरण ने इसकी जानकारी देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि
“मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के आगमन पर प्राधिकरण ने प्रस्तुत की योजनाओं की झलक—हरनंदीपुरम आवासीय योजना, औद्योगिक टाउनशिप, स्पोर्ट्स सिटी और थीम आधारित पार्क। 2047 तक विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश की दिशा में गाजियाबाद की बड़ी भूमिका तय”।
गाजियाबाद में बनेंगे हरनंदीपुरम आवासीय योजना से लेकर थीम आधारित पार्क
एक रिपोर्ट के मुताबिक मधुबन बापूधाम योजना के तहत करीब 6 एकड़ में भारत विकसित पार्क का निर्माण किया जाएगा। अगर इसके थीम की बात करें तो यह पूरी तरह के विकसित भारत थीम पर आधारित होगा। यहां पर आने वाले लोग देश के फ्यूचर की यात्रा कर सकेंगे, यानि आने वाले सालों में भारत कैसे दिखने वाला है। इसके अलावा इस पार्क भारत की उपलब्धियों को भी दर्शाया जाएगा। इसके अलावा 2047 तक भारत के विकसित भारत के तौर पर भी पेश किया जाएग। माना जा रहा है कि सीएम योदी आदित्यनाथ की अगुवाई में आने वाले सालों में यूपी का हुलिया पूरी तरह से बदलने की उम्मीद है।