मंगलवार, नवम्बर 18, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: यूपी में भी रफ्तार पकड़ रहा एसआईआर! सियासी उठा-पटक...

CM Yogi Adityanath: यूपी में भी रफ्तार पकड़ रहा एसआईआर! सियासी उठा-पटक के बीच मुख्यमंत्री ने गोरखपुर में भरा फॉर्म, लोगों से की ये खास अपील

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: तमाम सिसायी उठा-पटक के बीच उत्तर प्रदेश में एसआईआर की प्रक्रिया रफ्तार पकड़ती नजर आ रही है। इसी बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस अभियान को रफ्तार देने की अपील की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज अपने गृह जनपद गोरखपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर के अंतर्गत अपना गणना प्रपत्र स्वयं भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराया है। सीएम योगी ने लोगों से अपील की है कि वे एसआईआर फॉर्म भरकर भारत के लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में कदम बढ़ाएं। सीएम योगी की ये अपील चर्चा बटोर रही है और आसार जताए जा रहे हैं कि यूपी में एसआईआर को और रफ्तार मिलेगी।

गोरखपुर में CM Yogi Adityanath ने भरा एसआईआर फॉर्म

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर में विशेष गहन पुनरीक्षण यानी के अंतर्गत अपना गणना प्रपत्र स्वयं भरकर बीएलओ को उपलब्ध कराया है। इससे जुड़ी तस्वीर भी सीएम योगी के आधिकारिक एक्स हैंडल से साझा की गई है।

सीएम योगी लिखते हैं कि “सशक्त लोकतंत्र की नींव हैं ‘सत्यापित मतदाता।’ आज विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत गोरखपुर में अपना गणना प्रपत्र स्वयं भरकर उपलब्ध कराया। आप सभी SIR फॉर्म अवश्य भरें। आपका यह छोटा सा प्रयास भारत के लोकतंत्र को मजबूत करेगा।” मुख्यमंत्री इस संदेश के माध्यम से लोगों से एसआईआर फॉर्म भरने और अपने बीएलओ को सुपुर्द करने की अपील कर रहे हैं, ताकि लोकतंत्र को और मजबूत किया जा सके।

एसआईआर को लेकर यूपी में सियासी उठा-पटक!

यूपी में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर सियासी उठा-पटक का दौर जारी है। बिहार चुनाव परिणाम की घोषणा के बाद पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने एक तरह से चेतावनी जारी कर दी थी। अखिलेश यादव ने इशारों-इशारों में एसआईओर को छलावा बताते हुए समाजवादी कार्यकर्ताओं को अलर्ट रहने की बात कही थी। सपा मुखिया का साफ कहना था कि एसआईआर को लेकर विपक्ष सतर्क हो जाए। अखिलेश यादव के इस बयान को चेतावनी के तौर पर देखा गया और इस पर जमकर सियासत हुई। इसी सियासी उठा-पटक के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने एसआईआर फॉर्म भरकर मोर्चा संभाल लिया है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories