शनिवार, अक्टूबर 4, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: रोजगार, स्वास्थ्य से लेकर व्यवसाय तक, आत्मनिर्भरता की ओर...

CM Yogi Adityanath: रोजगार, स्वास्थ्य से लेकर व्यवसाय तक, आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे विकास ने राज्य का पूरी तरह से हुलिया बदल के रख दिया है, सबसे ज्यादा एक्स्प्रेसवे वाला राज्य के अलाव उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। वहीं यूपी में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट यूपी में ही बन गया है, जिसका उद्घाटन 30 अक्टूबर को होना है। इसके अलावा शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यवसाय और रोजगार के क्षेत्र में भी तेजी से विकास किया जा रहा है। महिलाएं, बुजुर्ग, युवाओं के लिए कई तरह की सरकार की तरफ से योजनाएं चलाई जा रही है, जिनका सीधा फायदा मिल रहा है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारीय़

CM Yogi Adityanath की अगुवाई में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है उत्तर प्रदेश

सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी का हुलिया पूरी तरह से बदल रहा है। आलम यह है कि पूरे राज्य में यूपी देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। इसी बीच योगी आदित्यनाथ के सीएम ऑफिस एक पोस्ट शेयर किया गया है। जिसमे लिखा गया है कि

“डबल इंजन सरकार विरासत का सम्मान करेगी, विकास करेगी और आपकी सुरक्षा करने के लिए भी प्रतिबद्ध है। आने वाली पीढ़ी के लिए विकसित उत्तर प्रदेश एक नये अभियान के साथ आगे बढ़ा है। उत्तर प्रदेश आत्मनिर्भर होगा तो विकसित भी होगा, उस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आप भी ‘समर्थ उत्तर प्रदेश’ पोर्टल पर QR कोड को स्कैन करते हुए अपने सुझाव भेज सकते हैं”।

दूध उत्तपादन मामले में यूपी बना नंबर – 1

यूपी सरकार ने अपने एक्स हैंडल पर जानकारी देते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री श्री
narendramodi जी के मार्गदर्शन और UP CM जी के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश दुग्ध उत्पादन के क्षेत्र में देश में प्रथम स्थान पर है। प्रदेश सरकार मिल्क प्रोड्यूसर इकाइयों को प्रोत्साहन देने का कार्य कर रही है। UP International Trade Show के तीसरे संस्करण में दुग्धशाला विकास विभाग ने अपने स्टॉल के माध्यम से दुग्ध उत्पादन, किसान कल्याण, दुग्ध प्रसंस्करण और विपणन को लेकर प्रदेश सरकार की नीतियों को लेकर प्रदर्शित किया।

वर्तमान में प्रदेश में 5 मिल्क प्रोड्यूसर इकाइयां क्रियाशील हैं। इनमें झांसी, गोरखपुर, आगरा और वाराणसी आदि इकाइयां शामिल हैं। प्रदेश की दुग्ध समितियां आत्मनिर्भरता के लक्ष्य को प्राप्त करने की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही हैं। इन दुग्ध समितियों के माध्यम से प्रदेश की लाखों महिलाएं रोजगार प्राप्त कर रही हैं।

Latest stories