मंगलवार, नवम्बर 11, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: यूपी सीएम ने बाराबंकी के विकास को दी नई...

CM Yogi Adityanath: यूपी सीएम ने बाराबंकी के विकास को दी नई गति, 1734 करोड़ रुपये की 254 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास; जानें पूरी खबर

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश को धीरे-धीरे प्रगति की राह पर लेकर जा रही है। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बीजेपी यानी भारतीय जनता पार्टी की सरकार राज्य के सभी वर्गो को साथ लेकर विकसित उत्तर प्रदेश की ओर बढ़ रही है। इसी कड़ी में सीएम योगी ने यूपी के बाराबंकी जनपद की विकास की यात्रा को नई दिशा देने का काम किया है। सीएम ने लौह पुरुष, ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150वीं जयंती समारोह अभियान के तहत बाराबंकी में 1734 करोड़ रुपये लागत की 254 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।

CM Yogi Adityanath बोले- ‘यह आयोजन जनविश्वास, जनभागीदारी और जन-कल्याण के उस पथ का उद्घोष है’

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बाराबंकी में सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती समारोह के दौरान विभिन्न लोक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को चेक एवं प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए। साथ ही बाबा लोधेश्वर महादेव जी की पावन धरा को कोटि-कोटि नमन एवं सभी लाभार्थियों को हार्दिक बधाई दी। सीएम योगी ने कहा, ‘यह आयोजन जनविश्वास, जनभागीदारी और जन-कल्याण के उस पथ का उद्घोष है, जिसे ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प से दिशा मिलती है।’

यह महज संयोग नहीं, बल्कि ‘नए भारत’ का दिग्दर्शन कराने वाला वर्ष- सीएम योगी आदित्यनाथ

वरिष्ठ भाजपा नेता और सीएम योगी ने इस दौरान कहा, ‘राष्ट्रीय एकता, केवल एक शब्द नहीं, हम सभी की आन, बान और शान है, हमारा अस्तित्व है, हमारा और आने वाली पीढ़ी का भविष्य है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘श्रद्धेय ‘सरदार साहब’ की जयंती के 150 वर्ष पूर्ण होने के साथ ही भारत के राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ ने भी अपनी रचना के 150वें वर्ष में प्रवेश किया है। यह महज संयोग नहीं, बल्कि ‘नए भारत’ का दिग्दर्शन कराने वाला वर्ष है। हम जिएंगे तो देश के लिए, मरेंगे तो देश के लिए और कुछ भी योगदान देंगे तो राष्ट्र हमारे लिए प्रथम होगा।’

सीनियर बीजेपी लीडर सीएम योगी ने कहा, ‘बाराबंकी के प्रगतिशील अन्नदाता किसानों का मैं अभिनंदन करता हूं। हम लोग रामसनेही घाट के पास 232 एकड़ क्षेत्रफल में एक औद्योगिक क्षेत्र के विकास का कार्य करने जा रहे हैं। राष्ट्रीय सुरक्षा और राष्ट्रीय एकता के मार्ग में हमारी व्यक्तिगत दुश्मनी और मित्रता बाधा नहीं बननी चाहिए।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories