CM Yogi Adityanath: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज प्रात: गोरखपुर में जनता दर्शन कर फिर एक बार खास पहल की है। कड़ाके की ठंड में भी सीएम योगी अपनी दिनचर्या के मुताबिक गोरखनाथ मंदिर में लोगों से मिलने पहुंचे। इस दौरान यूपी सीएम ने करीब 250 फरियादियों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनी। मौके पर उपस्थित अधिकारियों को खास निर्देश जारी करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने तय समय के भीतर सभी समस्याओं के निस्तारण हेतु प्रभावी कदम उठाने की बात कही है। सीएम योगी ने कहा कि जब शासन, सेवा को संकल्प बना ले, तब प्रदेश प्रगति का नया अध्याय लिखता है। इसी मंत्र के सात मुख्यमंत्री लगातार जनहित से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता देते हैं।
जनता दर्शन कर CM Yogi Adityanath ने जारी किए निर्देश!
गोरखनाथ मंदिर में जनता दर्शन कर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं।
मुख्यमंत्री के एक्स हैंडल से इस संबंध में जानकारी दी गई है। जनता दर्शन से जुड़े वीडियो पोस्ट करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के एक्स हैंडल से लिखा गया है कि “जब शासन, सेवा को संकल्प बना ले, तब प्रदेश प्रगति का नया अध्याय लिखता है। पिछले 8.5 वर्षों से उत्तर प्रदेश इसी विकास यात्रा पर अग्रसर है, जहां शासन जनता के साथ है और जनता को शासन पर विश्वास है। इस क्रम में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण हेतु निर्देश दिए हैं।”
धोखाधड़ी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश!
जनता दर्शन के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ के समक्ष एक ऐसा फरियादी आया जो विदेश भेजे जाने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एजेंट की भेंट चढ़ गया था। सीएम योगी ने त्वरित रूप से इस मामले का संज्ञान लिया और विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए। मुख्यमंत्री ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों के समक्ष कहा कि ऐसे धोखाधड़ी करने वाले एजेंटों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए और पीड़ितों का पूरा पैसा भी वापस कराया जाए। मुख्यमंत्री का साफ तौर पर कहना है कि फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।






