CM Yogi Adityanath: शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक और व्यवसाय से लेकर रोजगार तक, यूपी में तेजी से विकास हो रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ किसानों की मदद के लिए लगातार तत्पर रहते है। इसी बीच यूपी के सीएम ने राइस मिलर्स को बड़ी खुशखबरी देते हुए बड़ा ऐलान किया है। उन्होने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि हाइब्रिड धान की कुटाई करने पर संबंधित राइस मिलर्स को 3% तथा नॉन-हाइब्रिड धान की कुटाई करने पर संबंधित राइस मिलर्स को 1% रिकवरी छूट की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार अपने बजट से करेगी। चलिए आपको बताते है कि किसानों को इससे कैसे फायदा होगा।
CM Yogi Adityanath ने किसानों को दिया तोहफा
सीएम योगी ने धान मिलों को बड़ी खुशखबरी देते हुए अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “UP CM myogiadityanath के कुशल नेतृत्व में UP Govt अन्नदाता किसानों के हितों के संरक्षण-संवर्धन और उनके जीवन में सम्मान व समृद्धि लाने हेतु प्रतिबद्ध है। ‘नए भारत’ के ‘नए उत्तर प्रदेश’ का आधार खुशहाल, संपन्न एवं प्रगतिशील अन्नदाता किसान हैं।
प्रदेश के अन्नदाता किसान और राइस मिलर्स की भावनाओं का यथोचित सम्मान करते हुए निर्णय लिया गया है कि हाइब्रिड धान की कुटाई करने पर संबंधित राइस मिलर्स को 3% तथा नॉन-हाइब्रिड धान की कुटाई करने पर संबंधित राइस मिलर्स को 1% रिकवरी छूट की प्रतिपूर्ति राज्य सरकार अपने बजट से करेगी”।
लाखों किसानों को होगा फायदा
बता दें कि सीएम योदी आदित्यनाथ के इस फैसले से अन्नदाताओं को जबरदस्त फायदा होने की उम्मीद हैउन्होंने आगे लिखा कि “प्रदेश सरकार के इस निर्णय से 13 से 15 लाख अन्नदाता किसानों व दो हजार से अधिक राइस मिलर्स को सीधा लाभ मिलेगा। वहीं, 1% की छूट प्राप्त होने से राइस मिलें सरकारी क्रय केन्द्रों पर खरीदे गए नॉन-हाइब्रिड धान की कुटाई करने हेतु प्रोत्साहित होंगी”।






