Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath ने नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म को लेकर गोरखपुर में...

CM Yogi Adityanath ने नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म को लेकर गोरखपुर में व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं से किया संवाद, बोले-‘आत्मनिर्भर भारत के संकल्प को पूरा करने में होगी आसानी’

CM Yogi Adityanath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं से संवाद किया। इस दौरान सीएम योगी ने नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म को लेकर लोगों को अहम जानकारी दी।

CM Yogi Adityanath
Photo Credit: Google, CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath: केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी की दरों में बदलाव 22 सितंबर 2025 से लागू हो गया है। ऐसे में देशभर में जीएसटी सुधार को बचत उत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन अपने संबोधन में जीएसटी सुधारों पर खुलकर बात की। साथ ही लोगों से मेड इन इंडिया और स्वदेशी वस्तुओं को अधिक खरीदने पर जोर दिया। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पहले नवरात्र के शुभ अवसर पर गोरखपुर में नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म को लेकर लोगों को जानकारी दी।

CM Yogi Adityanath ने नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म को लेकर व्यापारियों एवं उपभोक्ताओं से बात की

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में व्यापारी बंधुओं एवं उपभोक्ताओं से संवाद भी किया। इस दौरान सीएम योगी ने नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफॉर्म को लेकर कई महत्वपूर्ण बातों की जानकारी साझा की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके इसकी सूचना डिजिटल तौर पर शेयर की।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में Next Gen GST रिफॉर्म भारतीय अर्थव्यवस्था को एक नई गति प्रदान करने के साथ ही अन्नदाता किसानों एवं उद्योग जगत को सशक्त बनाकर ‘आत्मनिर्भर भारत’ के संकल्प को साकार करेगा। ‘शारदीय नवरात्रि’ के प्रथम दिवस पर आज जनपद गोरखपुर में Next Gen GST के संदर्भ में व्यापारी बंधुओं एवं उपभोक्ताओं से संवाद किया। घटी जीएसटी-मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार!’

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- ‘हर घर स्वदेशी का प्रतीक बने, हर दुकान स्वदेशी से सजे’

बता दें कि बीते दिन पीएम मोदी ने जीएसटी रिफॉर्म के जरिए स्वदेशी अपनाने पर जोर दिया था। वैसे ही अपील यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने की। सीएम योगी ने कहा, ‘नेक्स्ट जेन जीएसटी जैसे परिवर्तनकारी सुधार ही आत्मनिर्भरता की राह खोलेंगे। इससे लोगों का जीवन सरल बनाएंगे, बल्कि व्यापार को सुगम करते हुए स्थानीय उत्पादन और उद्यमिता को नई गति प्रदान करेंगे।’

सीएम योगी ने साथ ही कहा, ‘स्वदेशी से स्वशासन और सुशासन का मार्ग प्रशस्त होता है। यह मार्ग हमें आर्थिक सशक्तिकरण, सामाजिक समावेशन और राष्ट्रीय आत्मगौरव की सिद्धि तक ले जाएगा। इसलिए आवश्यक है कि, हर घर स्वदेशी का प्रतीक बने, हर दुकान स्वदेशी से सजे।’

Exit mobile version