Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath का ‘मकर संक्रांति’ पर खास संदेश! प्रयागराज में पवित्र...

CM Yogi Adityanath का ‘मकर संक्रांति’ पर खास संदेश! प्रयागराज में पवित्र संगम स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं को भी दी शुभकामनाएं

CM Yogi Adityanath ने आज मकर संक्रांति के अवसर पर गोरखनाथ मंदिर पर महायोगी गोखनाथ जी को खिचड़ी चढाई है। आज के दिन प्रयागराज में पवित्र संगम घाट पर स्नान के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं के लिए भी सीएम योगी आदित्यनाथ ने खास संदेश जारी किया है।

CM Yogi Adityanath
Picture Credit: गूगल (सांकेतिक तस्वीर)

CM Yogi Adityanath: उत्तर भारत में आज धूम-धाम के साथ मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है। इस दौरान लोग पवित्र गंगा घाटों पर पहुंच कर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। प्रयागराज में इस दौरान भक्तों का मजमा लगा है। पवित्र संगम घाट पर पहुंच कर लोग आज मकर संक्रांति के खास अवसर पर स्नान कर रहे हैं। सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी इस खास अवसर पर प्रतिक्रिया दी है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मकर संक्रांति के अवसर पर संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को इस पर्व की बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने पोंगल का भी जिक्र किया है और देशवासियों को बधाई दी है।

मकर संक्रांति पर CM Yogi Adityanath का खास संदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मकर संक्रांति के खास अवसर पर देशवासियों के नाम खास संदेश जारी किया है। सीएम योगी ने विशेष तौर पर उन श्रद्धालुओं का जिक्र किया है जो संक्रांति पर आस्था की पवित्र डुबकी लगाने के लिए प्रयागराज के संगम घाट पर पहुंचे हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “लोक आस्था और जगत पिता भगवान सूर्य की उपासना के पावन पर्व ‘मकर संक्रांति’ के सुअवसर पर पवित्र संगम में स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान भास्कर की कृपा तथा माँ गंगा-यमुना-सरस्वती का आशीष सभी पर सदा बना रहे, यही प्रार्थना है।”

यूपी सीएम ने पोंगल पर भी देशवासियों को बधाई दी है। मुख्यमंत्री के एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “कृषि-संस्कृति, प्रकृति-संरक्षण और अन्नदाता किसानों के पुरुषार्थ को समर्पित पावन पोंगल पर्व की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। समृद्धि और सद्भाव का संदेश देने वाला यह पर्व सभी के जीवन को सुख, शांति, आनंद और आरोग्यता से परिपूर्ण करे, यही प्रार्थना है।”

गोरखपुर में मकर संक्रांति पर्व की धूम

पूर्वांचल में स्थित प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में आज भक्तों का मजमा लगा है। भारी संख्या में लोग खिचड़ी लेकर गुरु गोरक्षनाथ को अर्पित करने पहुंचे हैं।

इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ भी गोरखनाथ मंदिर में मौजूद हैं। उन्होंने तड़के सुबह स्नान, ध्यान एवं दान कर महायोगी गुरु गोरखनाथ को खिचड़ी चढ़ाई है। इस दौरान सीएम योगी ने गोरखनाथ जी से जन-जन के जीवन में आरोग्य, सद्भाव और मंगल की कामना की है। मुख्यमंत्री ने उन तमाम लोगों का अभिवादन भी स्वीकार किया हो जो पूर्वांचल के विभिन्न हिस्सों से गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर मकर संक्रांति पर्व कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हैं।

Exit mobile version