शुक्रवार, नवम्बर 21, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: भूमि रिकॉर्ड में खतौनी सुधार को लेकर सरकार का...

CM Yogi Adityanath: भूमि रिकॉर्ड में खतौनी सुधार को लेकर सरकार का बड़ा फैसला! अब लाखों किसानों के खाते में खटाखट आएगा पैसा; होगा सीधा लाभ

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: यूपी के लाखों किसानों को सरकार की ओर से बड़ी सौगात मिली है। दरअसल, योगी सरकार ने भूमि रिकॉर्ड में खतौनी सुधार को लेकर बड़ा कदम उठाया है जो सीधे तौर पर किसानों को लाभान्वित करेगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने नेतृत्व वाली सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अब नए सुधार के तहत खतौनी में दर्ज नाम को आधार कार्ड से मिलान कराने के लिए लंबी कानूनी प्रक्रिया का सामना नहीं करना पड़ेगा। इससे किसानों की राह आसान होगी और पीएम किसान सम्मान निधि की रकम खटाखट उनके खाते में पहुंचेगी। योगी सरकार के इस फैसले का सीधा लाभ यूपी के लाखों किसानों को होगा और वे सशक्त हो सकेंगे।

भूमि रिकॉर्ड में खतौनी सुधार को लेकर CM Yogi Adityanath सरकार का बड़ा फैसला!

योगी सरकार ने लाखों किसानों को बड़ा राहत देते हुए भूमि रिकॉर्ड में खतौनी सुधार को लेकर फैसला लिया है। नए फैसले के मुताबिक यूपी में अब लेखपाल या राजस्व निरीक्षक द्वारा सत्यापन के बाद ही खतौनी में दर्ज नाम को आधार कार्ड से मिलान करवाने की प्रक्रिया पूरी होगी। इसके लिए कोर्ट-कचहरी का चक्कर नहीं काटना पड़ेगा। योगी सरकार के इस फैसले से जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड या अन्य प्रमाणिक दस्तावेजों का मिलान होगा और धोखाधड़ी की गुंजाइश न के बराबर रहेगी। इसे खतौनी सुधार की दिशा में बड़ा कदम बताया जा रहा है जिससे लाखों की संख्या में किसान लाभान्वित होंगे।

लाखों किसानों के खाते में खटाखट आएगा पैसा!

यूपी के विभिन्न हिस्सों में लाखों की संख्या में ऐसे किसान थे जिनका नाम आधार कार्ड और खतौनी में अलग-अलग होने के कारण पीएम सम्मान निधि नहीं आ रही थी। योजना से वंचित ऐसे लाखों किसानों को सीएम योगी आदित्यनाथ के फैसले से सीधा लाभ होगा। योगी सरकार के नए फैसले के तहत किसान अब झटपट भूमि रिकॉर्ड में खतौनी सुधार करा कर योजना का लाभ उठा सकेंगे और उनके खाते में बिना किसी दिक्कत के सम्मान निधि की रकम हस्तांतरित हो सकेगी। इससे किसान सशक्त होकर कृषि विकास को रफ्तार देंगे और फसलों का उत्पादन बढ़ेगा।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories