CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश लगातार विकास की राह पर तेजी से आगे बढ़ रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। इसी बीच आज लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ ने इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन हेतु अशोक लेलैंड के नवीन विनिर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी मौजूद रहे। लोगों को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “आज उत्तर प्रदेश इंडस्ट्री फर्स्ट एंड इन्वेस्टर फर्स्ट के दृष्टिकोण से न केवल देश बल्कि दुनिया के हर इन्वेस्टर का एक महत्वपूर्ण पसंद बन चुका है”।
उत्तर प्रदेश दुनिया के हर इन्वेस्टर का एक महत्वपूर्ण पसंद बन चुका है – CM Yogi Adityanath
सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि “आज उत्तर प्रदेश इंडस्ट्री फर्स्ट एंड इन्वेस्टर फर्स्ट के दृष्टिकोण से न केवल देश बल्कि दुनिया के हर इन्वेस्टर का एक महत्वपूर्ण पसंद बन चुका है। पिछले 8-9 वर्षों में उत्तर प्रदेश के अंदर 45 लाख करोड़ रुपये निवेश के प्रस्ताव आए, जिनमें से 15 लाख करोड़ का ग्राउंड ब्रेकिंग करा चुके हैं।
उत्तर प्रदेश आज देश की GDP में 9.5 प्रतिशत का योगदान कर रहा है। देश के अंदर बन रहे दो डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर उत्तर प्रदेश से होकर जा रहे हैं और इस फ्रेट कॉरिडोर पर उत्तर प्रदेश का लॉजिस्टिक टर्मिनल और लॉजिस्टिक्स एंड ट्रांसपोर्ट हब को भी विकसित करने का कार्य हो रहा है”।
सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में तेजी से हो रहा है विकास
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “देश के अंदर बन रहे दो डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर उत्तर प्रदेश से होकर जा रहे हैं और इस फ्रेट कॉरिडोर पर उत्तर प्रदेश का लॉजिस्टिक टर्मिनल और लॉजिस्टिक्स एंड ट्रांसपोर्ट हब को भी विकसित करने का कार्य हो रहा है।
अब उत्तर प्रदेश में ‘पॉलिसी पैरालिसिस’ का शिकार कोई निवेशक नहीं हो सकता। आज प्रदेश में 34 ‘सेक्टोरल पॉलिसीज’ हैं, जिनके माध्यम से कोई भी निवेशक आकर निवेश कर सकता है और उस निवेश के माध्यम से उत्तर प्रदेश के विकास की इस यात्रा में अपना योगदान दे सकता है”।
