शनिवार, अक्टूबर 11, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: '8.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी…' बेरोजगारी...

CM Yogi Adityanath: ‘8.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी…’ बेरोजगारी दर को लेकर यूपी के सीएम ने दी महत्वपूर्ण जानकारी, जानें सबकुछ

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: यूपी में पिछले कुछ सालों में तेजी से विकास देखने को मिला है, यही कारण है कि उत्तर प्रदेश देश की दूसरी अर्थव्यवस्था का राज्य बन चुका है। इसके अलावा यूपी सबसे ज्यादा एक्सप्रेसवे बनाने वाला राज्य बन चुका है, साथ ही उत्तर प्रदेश में ही एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट यानि नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का जल्द उद्घाटन होने जा रहा है। इसी बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में बेरोजगारी दर को लेकर अहम जानकारी दी थी। उन्होंने अपने एक्स हैंडल से इसकी जानकारी दी थी।

8.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्राप्त हुई – CM Yogi Adityanath

बता दें की सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “डबल इंजन सरकार में ‘स्किल से स्केल, स्केल से स्पीड और स्पीड से सपनों की सिद्धि’ मंत्र से युवाओं के सपने साकार हो रहे हैं।

वर्ष 2017 में बेरोजगारी दर 19 प्रतिशत से अधिक थी। आज वह घटकर लगभग मात्र 3% रह गई है। 8.5 लाख से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरी प्राप्त हो चुकी है। सशक्त युवा, समर्थ समाज, ऐसा है नया उत्तर प्रदेश”।

हम हमेशा अपने व्यापारी और उद्यमियों के साथ खड़े हैं – सीएम योगी आदित्यनाथ

विश्व प्रसिद्ध कालीन नगरी भदोही के शिल्प और शिल्पकारों को बढ़ावा देने हेतु आज जनपद भदोही में CEPC के तत्वावधान में आयोजित 49वें अंतरराष्ट्रीय कालीन मेला के शुभारंभ कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। साथ ही, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को धनराशि के चेक भी प्रदान किए।

मुख्यमंत्री जी ने कहा कि 96 लाख MSME यूनिट्स आज के दिन पर उत्तर प्रदेश की ताकत बनी हुई हैं। सरकार की नीयत बहुत साफ है, हम हमेशा अपने व्यापारी और उद्यमियों के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि “आज से 08 वर्ष पहले ये कोई सोचता भी नहीं था कि भदोही कालीन उद्योग में विदेशी खरीदार आकर, यहां के बुनकरों के द्वारा बनाई गई Carpet को खरीदने का काम करेंगे”।

Latest stories