CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश को ‘विकसित भारत विकसित उत्तर प्रदेश’ मिशन के तहत आगे बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ कई अहम कदम उठा रहे हैं। ऐसे में सीएम योगी मंगलवार को गोरखपुर में क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के नवीन उच्चीकृत भवन जी+6 के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। सीएम योगी ने कहा, ‘वर्ष 2017 में देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य में मात्र 4 एफएसएल लैब थीं। हमने 8 वर्षों में 4 एफएसएल लैब को बढ़ाकर 12 करने में सफलता प्राप्त की।’
CM Yogi Adityanath बोले- ’35 फीसगी से अधिक महिलाएं कामकाजी बन चुकी हैं’
गोरखपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘हम लोगों ने लखनऊ में यूपी स्टेट फॉरेंसिक साइंस इंस्टीट्यूट यूपीएसआईएफएस का गठन भी किया है। पिछले 8 वर्षों में 219000 भर्ती केवल उत्तर प्रदेश पुलिस में हुई है। यह नया उत्तर प्रदेश है, अपराध को स्वीकार नहीं करता है। अगर कहीं छिनैती या लूट की घटना घटित हो गई तो कुछ ही घंटे में अपराधी जेल के शिकंजे में होता है और लंगड़ाता हुआ चलता दिखाई देता है।आज प्रदेश के अंदर सुरक्षा का वातावरण होने के कारण 35 फीसगी से अधिक महिलाएं कामकाजी बन चुकी हैं।’
अगर किसी ने अपराध किया तो उसकी कीमत भी चुकानी पड़ेगी- सीएम योगी आदित्यनाथ
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा, ‘नया उत्तर प्रदेश अपराध और अपराधियों को स्वीकार नहीं करता, अगर किसी ने अपराध किया तो उसकी कीमत भी चुकानी पड़ेगी। जनपद गोरखपुर में आज सरल, सुगम एवं त्वरित न्याय हेतु क्षेत्रीय विधि विज्ञान प्रयोगशाला के नवीन उच्चीकृत भवन जी+6 का लोकार्पण किया। यह फॉरेंसिक लैब मॉडर्न पुलिस के लिए गेम चेंजर सिद्ध होगी। अत्याधुनिक लैब हेतु जनपद वासियों को हार्दिक बधाई।’
मालूम हो कि यूपी की भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी की सरकार प्रदेश के सभी वर्गो को साथ लेकर विकास के पथ पर आगे बढ़ रही है। बीजेपी सरकार कई बार बता चुकी है कि डबल इंजन की सरकार राज्यभर में सुशासन के तहत सभी के लिए स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और उन्नति के लिए नए अवसर प्रदान करने का प्रयास कर रही है।






