Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: यूपी सीएम ने इस जिले के लिए खोला सरकारी...

CM Yogi Adityanath: यूपी सीएम ने इस जिले के लिए खोला सरकारी खजाना, 548 करोड़ रुपये की 432 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास; जानें पूरी खबर

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी के इस जिले के लिए बड़ी मात्रा में सरकारी खजाना खोल दिया है। 548 करोड़ रुपये की 432 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath, Photo Credit: Google

CM Yogi Adityanath: वरिष्ठ बीजेपी नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य को विकास की ओर लेकर जाने के लिए पूर्ण रूप से प्रयासरस हैं। इसी कड़ी में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के सोनभद्र जिले में कई जनकल्याणकारी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। सीएम के इस कदम से प्रदेश के विकास को नई रफ्तार मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। ‘धरती आबा’ भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती ‘जनजातीय गौरव दिवस’ के अवसर पर सोनभद्र में आयोजित कार्यक्रम में एक बार फिर राज्य में डबल इंजन की भाजपा-एनडीए की सरकार की जमकर तारीफ की।

CM Yogi Adityanath बोले- ’15 जनजातियों में से 14 जनजाति सोनभद्र में रहती हैं’

आपकी जानकारी में इजाफा करने के लिए बता दें कि यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर आयोजित जनजातीय गौरव दिवस समारोह में प्रमुख अतिथि रहे। सीएम योगी के समक्ष अरुणाचल प्रदेश और सोनभद्र के विभिन्न कलाकारों ने मनमोहक नृत्य कला का प्रदर्शन करके लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों ने आदिवासी परंपराओं, संस्कृति और उनसे जुड़ी हुई कलाओं का प्रदर्शन किया। इस दौरान सीएम ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में पाई जाने वाली 15 जनजातियों में से 14 जनजाति अकेले जनपद सोनभद्र में निवास करती हैं।’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने इन योजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास

सीएम योगी ने इस दौरान कई महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण किया। इसमें इसमें 79.86 करोड़ की लागत से सोन नदी पर कोलिया घाट में बना पुल प्रमुख है। इसके अलावा 25.89 करोड़ से बलुई-मीतापुर मार्ग का चौड़ीकरण, 13.68 करोड़ से उरमौरा-राजपुर रोड का सुदृढ़ीकरण तथा पीएसी और पुलिस लाइन में बैरक हॉस्टल निर्माण शामिल रहा।

वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोनभद्र में काफी बड़े स्तर पर शिलान्यास किया। इसके तहत 30.78 करोड़ रुपये से जिला ग्राम्य विकास संस्थान भवन, 24.59 करोड़ रुपये से विशेष माध्यमिक विद्यालय और 12.51 करोड़ रुपये से घोरावल-कोहरथा-शिवद्वार मार्ग के चौड़ीकरण परियोजनाएं शुरू की गईं। साथ ही नवसृजित ओबरा तहसील के आवासीय भवन, जुगैल थाना के नए आवास और नगर पालिका परिषद में कल्याण मंडपम का भी शिलान्यास किया गया। सीएम योगी ने कहा, ‘ओबरा में 1320 मेगावाट का एक नया पावर प्लांट लगाने में हम लोगों ने सफलता प्राप्त की है। इस परियोजना के साथ हजारों नौजवानों के लिए नौकरी की संभावनाएं भी खुली हैं।’

Exit mobile version