मंगलवार, दिसम्बर 16, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath ने पूर्व सांसद एवं वशिष्ठ आश्रम के पूज्य संत...

CM Yogi Adityanath ने पूर्व सांसद एवं वशिष्ठ आश्रम के पूज्य संत ब्रह्मलीन डॉ. रामविलास वेदांती महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की, बोले- ‘उनका त्यागमय जीवन हम सभी के लिए प्रेरणाप्रद’

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के अयोध्या राम मंदिर आंदोलन से गहरा रिश्ता रखने वाले भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी के पूर्व सांसद और वशिष्ठ आश्रम के पूज्य संत, ब्रह्मलीन डॉ. रामविलास वेदांती का बीते दिन निधन हो गया था। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम ने अपनी एक्स यानी ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘आज श्री अयोध्या धाम में पूर्व सांसद एवं वशिष्ठ आश्रम के पूज्य संत, ब्रह्मलीन डॉ. रामविलास वेदांती जी महाराज को श्रद्धांजलि अर्पित की। ‘राम काज व राष्ट्र सेवा’ हेतु समर्पित उनका संपूर्ण त्यागमय जीवन हम सभी के लिए सदैव स्मरणीय और प्रेरणाप्रद रहेगा। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।’

CM Yogi Adityanath ने डॉ. रामविलास वेदांती को दी श्रद्धांजलि

जानकारी के मुताबिक, डॉ. रामविलास वेदांती का सोमवार की सुबह मध्य प्रदेश के रीवा में देहांत हो गया। बताया जा रहा है कि वह रामकथा के लिए रीवा पहुंचे थे, जहां पर उनकी अचानक से तबीयत खराब हो गई। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। 75 साल की आयु में इलाज के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली। डॉ. रामविलास वेदांती ने अपना पूरा जीवन अयोध्या के राम मंदिर आंदोलन में लगा दिया। ऐसे में उनके निधन की खबर सामने आते ही उनके समर्थकों के बीच शौक की लहर दौड़ पड़ी। सोमवार की रात को ही उनका पार्थिव शरीर अयोध्या लाया गया। इसके बाद अब सीएम योगी आदित्यनाथ ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने टाटा संस के चेयरमैन से मुलाकात की

उधर, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ विकसित उत्तर प्रदेश के मिशन को काफी तेजी से आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। इसी कड़ी में बीते दिन सीएम योगी ने लखनऊ में टाटा संस के चेयरमैन श्री एन. चंद्रशेखरन से मुलाकात की। उन्होंने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘आज लखनऊ में टाटा संस के चेयरमैन श्री एन. चंद्रशेखरन जी से शिष्टाचार भेंट हुई। भेंट के दौरान उत्तर प्रदेश में AI, IT, इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा विनिर्माण, GCC, ऊर्जा एवं नवीकरणीय ऊर्जा, ईवी, पर्यटन-आतिथ्य, कौशल विकास तथा डिजिटल इकोसिस्टम के क्षेत्रों में निवेश और नवाचार की संभावनाओं पर व्यापक एवं सार्थक विमर्श हुआ।’

उन्होंने आगे लिखा, ‘प्रदेश को औद्योगिक विकास एवं रोजगार सृजन का अग्रणी केंद्र बनाने की दिशा में टाटा समूह ने अपनी सक्रिय सहभागिता और प्रतिबद्धता व्यक्त की। सुदृढ़ नीतिगत ढांचे, कुशल मानव संसाधन और अनुकूल औद्योगिक परिवेश के साथ उत्तर प्रदेश देश के ग्रोथ इंजन के रूप में अपनी भूमिका को और अधिक सशक्त करने हेतु संकल्पित है।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories