Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath ने लखनऊ CSIR स्टार्टअप कॉन्क्लेव को लेकर कहा-‘किसान भाई...

CM Yogi Adityanath ने लखनऊ CSIR स्टार्टअप कॉन्क्लेव को लेकर कहा-‘किसान भाई विज्ञान से जुड़ेंगे, युवा उद्यमी सपनों को स्टार्टअप की उड़ान देंगे’; 2 दिन चलेगा प्रोग्राम

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ CSIR स्टार्टअप कॉन्क्लेव को लेकर कहा कि इससे किसान भाई विज्ञान से जुड़ेंगे, युवा उद्यमी सपनों को स्टार्टअप की उड़ान देंगे।

CM Yogi Adityanath
Photo Credit: Google, CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश को विकसित भारत 2047 की ओर लेकर जाने का पूर्ण प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 2 दिवसीय सीएसआईआर यानी वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद का स्टार्टअप कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। 14 और 15 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले सीएसआईआर स्टार्टअप कॉन्क्लेव को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही इस 2 दिवसीय कार्यक्रम को काफी अहम बताया।

CM Yogi Adityanath ने कार्यक्रम को लेकर दिया बड़ा बयान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी एक्स पोस्ट में लिखा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के ‘स्टार्टअप इंडिया’ के विराट संकल्प के आलोक में 14-15 सितंबर 2025 को लखनऊ CSIR स्टार्टअप कॉन्क्लेव का साक्षी बनेगा। यह केवल एक आयोजन नहीं, बल्कि नवोन्मेष और नवोत्थान का समागम है, जहां किसान भाई विज्ञान से जुड़ेंगे, युवा उद्यमी सपनों को स्टार्टअप की उड़ान देंगे और कृषि वैज्ञानिक शोध को सामाजिक समृद्धि का आधार बनाएंगे।’

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प के साथ प्रदेश को बायोटेक, उद्यमिता और इनोवेशन का राष्ट्रीय केंद्र बनाने की दिशा में यूपी सरकार निरंतर अग्रसर है। यह कॉन्क्लेव नई सोच को नया संसार देगा, नई ऊर्जा को नया विस्तार देगा और नई पीढ़ी को आत्मनिर्भरता व आत्मविश्वास की अमिट पहचान देगा। आयोजन के प्रति मेरी शुभकामनाएं!’

सीएम योगी आदित्यनाथ ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के संकल्प के साथ प्रदेश को आगे लेकर जाने के लिए प्रतिबद्ध

आपको बता दें कि CM Yogi Adityanath यूपी को ‘विकसित भारत-विकसित उत्तर प्रदेश’ के साथ आगे लेकर जाने का प्रयास कर रहे हैं। सीएसआईआर-एनबीआरआई के निदेशक डॉ. अजीत ने बताया कि यह कार्यक्रम अनुसंधान, उद्योग और उद्यमिता के बीच सहयोग को मजबूती देगा। इसमें स्टार्टअप और रोजगार को लेकर चर्चा होगी। 14 सितंबर को प्रस्तावित इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह भी शामिल हो सकते हैं।

Exit mobile version