गुरूवार, जनवरी 8, 2026
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: 'सपा के समय सोनभद्र में मनरेगा घोटाला..,' वीबी-जी राम...

CM Yogi Adityanath: ‘सपा के समय सोनभद्र में मनरेगा घोटाला..,’ वीबी-जी राम जी विधेयक पर यूपी सीएम की प्रेस वार्ता, विपक्ष पर साधा निशाना

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: राजधानी लखनऊ में आज एक अहम प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई है जिसका अहम मुद्दा नया वीबी-जी राम जी विधेयक, 2025 रहा है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद सरकार की ओर से नए कानून पर अपना पक्ष रखा है। इस दौरान उन्होंने मनरेगा की जगह ले चुके नए विधेयक को ग्रामीण मजदूरों के लिए मील का पत्थर बताया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने पत्रकारों के समक्ष कहा कि विकसित भारत-जी राम जी एक्ट, 2025 ‘विकसित भारत’ की आधारशिला बनेगा। मुख्यमंत्री ने इससे इतर भी नए विधेयक की कई खासियतों का जिक्र किया है। साथ ही उन्होंने विपक्षी दल समाजवादी पार्टी पर भी निशाना साधा है। पुराने वाकये का जिक्र करते हुए सीएम योगी ने बताया है कि सपा के समय सोनभद्र में मनरेगा में भयंकर घोटाला हुआ था।

वीबी-जी राम जी विधेयक पर CM Yogi Adityanath की प्रेस वार्ता

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए वीबी-जी राम जी विधेयक पर मुखरता से अपना पक्ष रखा है।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने नए विधेयक का जिक्र करते हुए कहा कि “विकसित भारत- गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) एक्ट, 2025 ग्रामीण विकास की दृष्टि से मील का पत्थर साबित होने जा रहा है।” इस दौरान उन्होंने नए विधेयक के कई पहलुओं पर प्रकाश डाला है।

प्रेस वार्ता को रफ्तार देते हुए सीएम योगी ने कहा कि “अब नए संशोधन में रोजगार की गारंटी 100 दिन से बढ़ाकर 125 दिन कर दी गई है।” सीएम योगी ने आगे कहा कि इससे मजदूरों के समक्ष अधिक दिनों तक काम करने का मौका मिलेगा और उनकी आय बढ़ेगी।

विपक्ष को निशाने पर लेते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्व में मनरेगा घोटाले का जिक्र किया है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि “समाजवादी पार्टी के समय सोनभद्र में मनरेगा में भयंकर घोटाला हुआ था।” पुराने वाकये का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री यूपी की प्रमुख विपक्षी दल पर हमलावर नजर आए।

मजदूरों को मिलेगा रोजगार का अवसर!

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि विकसित भारत-जी राम जी एक्ट, 2025 ‘विकसित भारत’ की आधारशिला बनेगा। इससे इतर मुख्यमंत्री ने नए विधेयक से मजदूरों के समक्ष रोजगार के अधिक अवसर उत्पन्न होने की बात कही है। सीएम योगी ने कहा कि “अब रोजगार केवल राहत का माध्यम नहीं अपितु यह विकास और आत्मनिर्भरता का भी आधार बनेगा।” मालूम हो कि नए विधेयक के तहत मजदूरों के लिए 125 दिन रोजगार की गारंटी देने का जिक्र है।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories