Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: UP के संपत्ति कानून में होगा बदलाव, अब शादीशुदा...

CM Yogi Adityanath: UP के संपत्ति कानून में होगा बदलाव, अब शादीशुदा बेटियों को भी मिलेगा यह खास अधिकार; जानें पूरी खबर

CM Yogi Adityanath: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ प्रदेश के संपत्ति कानून में अहम बदलाव करने जा रहे हैं। सीएम योगी के इस कदम से अब शादीशुदा बेटियों को भी यह खास अधिकार प्राप्त होगा।

CM Yogi Adityanath
Photo Credit: Google, CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार समय-समय पर महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए कल्याणकारी योजनाएं लाती रहती है। ऐसे में अब सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी की सभी बेटियों के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाने जा रहे हैं। अब विवाहित बेटियों को भी पिता की पैतृक जमीन में बराबरी का अधिकार मिलेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता-2006 की धारा 108 (2) में संशोधन का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। यूपी सरकार के इस कदम से शादीशुदा बेटियों को बड़ा लाभ मिलने की संभावना है।

CM Yogi Adityanath विवाहित बेटियों को देंगे बड़ी सौगात

‘Punjab Kesari.in’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी की वर्तमान व्यवस्था को बदलना चाहते हैं। यूपी के मौजूदा नियमों के तहत, किसी भूमिधर पुरुष की मौत होने पर उसकी संपत्ति उसकी विधवा पत्नी, पुत्र और अविवाहित पुत्री के नाम विरासत के रूप में दर्ज होती है। मगर विवाहित बेटियों को केवल अंतिम विकल्प के रूप में उत्तराधिकारी माना जाता है, जब न तो पत्नी, न पुत्र, न अविवाहित पुत्री, न माता-पिता और न ही अन्य रिश्तेदार जीवित हों। ऐसे में शादीशुदा बेटियां अपने पिता की पैतृक जमीन में वैध हक पाने से रह जाती हैं।

सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी के मौजूदा कानून में करेंगे बदलाव

रिपोर्ट के अनुसार, CM Yogi Adityanath यूपी के मौजूदा कानून में बदलाव करके ‘विवाहित’ और ‘अविवाहित’ पुत्री के बीच का भेद खत्म करना चाहते हैं। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा चुका है। यूपी सरकार के इस बदलाव के बाद शादीशुदा बेटियों को भी संपत्ति में बराबर का अधिकार मिलेगा।रिपोर्ट के मुताबिक, संशोधन का प्रस्ताव राजस्व परिषद द्वारा तैयार किया जा चुका है और जल्द ही इसे शासन को भेजा जाएगा। इसके बाद कैबिनेट और विधानमंडल की मंजूरी जरूरी होगी, क्योंकि यह एक्ट में संशोधन का मामला है। अगर सारी प्रक्रिया सही तरीके से पूरी हो जाती है, तो इससे यूपी की सैंकड़ों शादीशुदा महिलाओं को सीधा लाभ मिल सकता है।

Exit mobile version