मंगलवार, दिसम्बर 16, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: 'अब प्रयागराज में माघ मेला का अवसर आ गया...

CM Yogi Adityanath: ‘अब प्रयागराज में माघ मेला का अवसर आ गया है’, यूपी सीएम ने जनता से अपील कर कहा, ‘सांस्कृतिक पुनर्जागरण की इस शृंखला में सहभागी बनें’

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश की जनता के लिए एक खास संदेश जारी किया। यूपी सीएम योगी ने ‘योगी की पाती’ के जरिए राज्यवासियों को आगामी प्रयागराज में माघ मेला और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की जानकारी दी। साथ ही बताया कि यूनेस्को ने दुनिया के सबसे दिव्य एवं अलौकिक उत्सव दीपावल को मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की सूची में सम्मिलित किया है। सीएम योगी ने अपनी एक्स यानी ट्विटर पोस्ट में लिखा, ‘मेरे सम्मानित प्रदेश वासियों, दुनिया के सबसे दिव्य एवं अलौकिक उत्सव दीपावली को यूनेस्को ने मानवता की अमूर्त सांस्कृतिक धरोहर की सूची में सम्मिलित किया है। यह अखिल विश्व के सनातनियों का सम्मान और उत्तर प्रदेश की धरा के लिए गौरव का क्षण है।’

CM Yogi Adityanath ने प्रदेश की जनता से की खास अपील

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी एक्स पोस्ट में आगे लिखा, ‘विगत 9 वर्षों में सांस्कृतिक पुनर्जागरण की यह शृंखला केवल दीपोत्सव तक सीमित नहीं है। महाकुम्भ का भव्य आयोजन और कांवड़ यात्रा का सुगम-सुरक्षित स्वरूप संकल्प से सिद्धि की यात्राएं हैं। अब प्रयागराज में माघ मेला का अवसर आ गया है, जहां आस्था, समता और लोक संस्कृति का संगम श्रद्धालुओं के भव्य स्वागत की तैयारी कर रहा है। प्रदेश की जनता से मेरी अपील है कि सांस्कृतिक पुनर्जागरण की इस शृंखला में सहभागी बनें।’

सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- ‘उत्तर प्रदेश के बारे में जो परसेप्शन था, उस परसेप्शन को हमने दूर किया’

पिछले दिन यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी के ‘संगठन पर्व’ के अंतर्गत लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य का निर्वाचन समारोह में शामिल हुए। यूपी भाजपा अध्यक्ष चुने जाने पर पंकज चौधरी को सीएम योगी ने बधाई दी। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘एक-एक कार्यकर्ता की मेहनत और परिश्रम का परिणाम है कि उत्तर प्रदेश के बारे में जो परसेप्शन था, उस परसेप्शन को हमने दूर किया। उत्तर प्रदेश में 8.5 वर्षों में पौने नौ लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी बिना भेदभाव के प्राप्त हुई है। यह भारत की विरासत को गौरव के साथ दुनिया के अंदर आगे बढ़ाने की अभिव्यक्ति का प्रतीक है।’

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories