CM Yogi Adityanath: 6 नवंबर 2025 को बिहार में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है। ऐसे में एनडीए और सभी विपक्षी दल बिहार में जोरो-शोरों से अपनी पार्टी का प्रचार कर रहे हैं। इसी कड़ी में भाजपा यानी भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को अपनी एक रैली के दौरान विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने विपक्षी खेमे पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा, ‘आज INDI गठबंधन के तीन और बंदर आ गए हैं- पप्पू, टप्पू और अप्पू। पप्पू सच बोल नहीं सकता, टप्पू अच्छा देख नहीं सकता, अप्पू सच सुन नहीं सकता।’
CM Yogi Adityanath ने आरजेडी और कांग्रेस पर किया तीखा जुबानी हमला
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, आरजेडी के शासन में बिहार के अंदर 30000 से अधिक अपहरण की घटनाएं घटित हुई थीं। तब पटना हाईकोर्ट ने टिप्पणी की थी कि सरकार का संचालन गुंडों के द्वारा किया जा रहा है।’ सीनियर बीजेपी नेता ने कहा, ‘रामराज्य’ की अवधारणा तभी साकार होगी, जब बिहार में पुनः एनडीए की सरकार आएगी। केवटी विधान सभा क्षेत्र की जनता ‘एक होकर’ एनडीए की विजय सुनिश्चित करने जा रही है।’
उन्होंने आगे विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ‘आरजेडी, कांग्रेस और इनके जितने भी सहयोगी हैं, ये बिहार के विकास के ग्रहण हैं, इन्हें बिहार में हरगिज आने नहीं देना है। महाकवि विद्यापति की धरती को नई पहचान और महाराज कामेश्वर सिंह जी की परंपरा को उन्नत करने के लिए फिर से एनडीए को लाना है।’
कांग्रेस, राजद और समाजवादी पार्टी जैसे दल विरासत का अपमान करते हैं- सीएम योगी आदित्यनाथ
बिहार चुनाव के लिए स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस और आरजेडी पर गंभीर आरोप लगाए। सीएम योगी ने कहा, ‘कांग्रेस और आरजेडी ने तो ‘भारत रत्न’ बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर जी का भी अपमान किया था। उन्होंने आगे कहा, ‘महापुरुषों को सम्मान देकर विरासत का संरक्षण डबल इंजन की सरकार कर रही है, जबकि कांग्रेस, राजद और समाजवादी पार्टी जैसे दल विरासत का अपमान करते हैं। बिहार वासियों का उत्साह बता रहा है कि यहां की जनता एक बार फिर एनडीए को अपना आशीर्वाद देने जा रही है।’






