रविवार, जनवरी 11, 2026
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath ने प्रयागराज माघ मेला में लगाई आस्था की डुबकी!...

CM Yogi Adityanath ने प्रयागराज माघ मेला में लगाई आस्था की डुबकी! ‘नमामि गंगे’ का जिक्र कर विपक्ष पर जमकर बरसे

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: पवित्र धर्मस्थली प्रयागराज में श्रद्धालुओं का मजा लगा है। सभी माघ मेला का हिस्सा बनकर पवित्र गंगा स्नान कर रहे हैं। इसी बीच आज सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्रयागराज पहुंचे जहां उन्होंने आस्था क डुबकी लगाई है। सीएम योगी ने माघ मेला का हिस्सा बनते हुए श्रीमद् जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जी भगवान के 726वें जन्मोत्सव समारोह में भी सहभागिता दर्ज कराई है। इस दौरान मुख्यमंत्री ने ‘नमामि गंगे’ का जिक्र किया है। सीएम योगी ने प्रयागराज की धरती से विपक्ष पर भी निशाना साधते हुए कहा है कि जो लोग आपको बांट रहे हैं, वे समय मिलने पर आपकी पहचान का संकट खड़ा करेंगे, अराजकता पैदा करेंगे और सनातन धर्म पर प्रहार करेंगे।

प्रयागराज पहुंचकर CM Yogi Adityanath ने लगाई आस्था की डुबकी

सीएम योगी आदित्यनाथ ने आज प्रयागराज पहुंचकर पवित्र संगम घाट पर आस्था की डुबकी लगाई है। इससे जुड़ा वीडियो सीएम योगी के एक्स हैंडल से पोस्ट किया गया है।

मुख्यमंत्री के एक्स हैंडल से लिखा गया है कि “सनातन आस्था के महोत्सव माघ मेला के पावन अवसर पर आज तीर्थराज प्रयाग में पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। तदोपरांत पुण्य प्रदायिनी माँ गंगा की विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। भगवती भागीरथी से प्रार्थना है कि सभी श्रद्धालुओं के मनोरथ पूर्ण हों, राष्ट्र-समाज में सद्भाव और समृद्धि का प्रवाह बना रहे तथा चराचर जगत का कल्याण हो।” वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ को आस्था की डुबकी लगाते और पूजन करते देखा जा सकता है।

पवित्र संगम तट से ‘नमामि गंगे’ का जिक्र कर विपक्ष पर बरसे मुख्यमंत्री

माघ मेला में सहभागिता दर्ज करा कर सीएम योगी आदित्यनाथ श्रीमद जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जी भगवान के 726वें जन्मोत्सव समारोह में शामिल होने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कई प्रमुख बिंदुओं का जिक्र किया।

सीएम योगी ने कहा कि “जिस स्थल पर श्रीमद् जगद्गुरु श्री रामानंदाचार्य जी भगवान का प्राकट्य हुआ था, वहीं पर उनका स्मारक और मंदिर बने, सरकार उसमें सहयोग करेगी। उनका भाव स्वयं के लिए नहीं, स्वार्थ के लिए नहीं, परमार्थ के लिए होता है और यही कार्य इस धरा धाम पर प्रकट होकर पूज्यपाद श्रीमद् जगद्गुरु रामानंदाचार्य जी भगवान ने किया।”

यूपी सीएम ने आगे इशारों-इशारों में विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “जो लोग आज भी आपको बांट रहे हैं, इनको जब भी मौका मिलेगा, पहचान का संकट खड़ा करेंगे, अराजकता पैदा करेंगे, सनातन धर्म पर प्रहार करेंगे। किसी भी स्थिति में इसकी पुनरावृत्ति नहीं होने देनी चाहिए।”

नमामि गंगे का जिक्र कर सीएम योगी ने कहा कि “इसके माध्यम से माँ गंगा के प्रति अपनी कृतज्ञता को ज्ञापित करते हुए कोई भारत माता का सच्चा पुत्र ही ऐसा काम करेगा, जो पीएम मोदी ने करके दिखाया है।” मुख्यमंत्री ने बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही अराजकता पर विपक्ष की चुप्पी पर भी सवाल खड़ा किए हैं।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories