CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार ‘विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश’ मिशन को आगे बढ़ाने पर जोर दे रहे हैं। इसी कड़ी में सीएम योगी सोमवार को यूपी के 3 जिलों का दौरा करेंगे। इसमें गाजियाबाद, मुरादाबाद और आगरा का शामिल है। इस दौरान सीएम योगी इन जिलों के जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों से संवाद कर विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करेंगे।
CM Yogi Adityanath अधिकारियों के साथ एसआईआर के मुद्दे पर कर सकते हैं चर्चा
जानकारी के मुताबिक, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ के 3 जिलों के दौरे को देखते हुए स्थानीय प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है। बताया जा रहा है कि बैठक को लेकर अभी तक एजेंडा निर्धारित नहीं किया गया है। हालांकि, सीएम योगी इन जिलों में चल रही एसआईआर यानी विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा कर सकते हैं। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि इन जिलों में एसआईआर की प्रक्रिया काफी धीमी गति से चल रही है।
वहीं, सीएम योगी ने सोमवार को लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित ‘जनता दर्शन’ में विभिन्न जनपदों से आए लोगों की समस्याएं सुनीं। यूपी सरकार जन-जन के कल्याण हेतु कटिबद्ध है। साथ ही संबंधित अधिकारियों को जनसमस्याओं के तुरंत समाधान करने का निर्देशित किया।
सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रहा है यूपी
गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में नया उत्तर प्रदेश ‘ऊर्जा आत्मनिर्भरता’ की दिशा में अभूतपूर्व गति से आगे बढ़ रहा है। यूपी सरकार ने बताया, ‘प्रदेश में सौर ऊर्जा का तीन लाख से अधिक इंस्टॉलेशन का लक्ष्य पूर्ण होना ऊर्जा स्वावलंबन, पर्यावरणीय संरक्षण, नवीकरणीय ऊर्जा उपयोग वृद्धि तथा आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है।’ यूपी सरकार के मुताबिक, ‘पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना’ और राज्य की नई सौर नीति का सम्मिलित प्रतिफल यह उपलब्धि, देश के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र को नई दिशा और नई गति देने वाला ‘मील का पत्थर’ सिद्ध होगा।’






