मंगलवार, अक्टूबर 14, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: 'अंत्योदय से राष्ट्रोदय' की जीवंत..' निराश्रित माताएं, बहनें, वृद्धजन...

CM Yogi Adityanath: ‘अंत्योदय से राष्ट्रोदय’ की जीवंत..’ निराश्रित माताएं, बहनें, वृद्धजन को मिल रही योजनाओं का यूपी के सीएम ने दिया ब्यौरा; जानें सबकुछ

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: यूपी सरकार द्वारा कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है, ताकि निराश्रित माताएं, बहनें, वृद्धजन को इसका लाभ मिल सके। बता दें कि सीएम योगी अदित्यनाथ की अगुवाई में सुरक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक और रोजगार से लेकर व्यवसाय तक, लोगों को जबरदस्त फायदा हो रहा है। इसके अलावा भी गरीब लोगों के लिए राज्य सरकार की तरफ से कई प्रकार की योजनाएं चलाई जा रही है, ताकि गरीब परिवारों को इसका फायदा मिल सके। इसकी जानकारी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स के माध्यम से दी है।

अंत्योदय से राष्ट्रोदय’ की जीवंत साधना है – CM Yogi Adityanath

सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “आदरणीय प्रधानमंत्री श्री narendra modi जी के मार्गदर्शन में आज उत्तर प्रदेश की 1 करोड़ 6 लाख 17 हजार से अधिक निराश्रित माताएं, बहनें, वृद्धजन तथा दिव्यांगजन प्रतिमाह 1000 रूपये पेंशन पाकर सम्मानजनक जीवन जी रहे हैं। 11 लाख से अधिक दिव्यांगजन न सिर्फ भरण-पोषण अनुदान पा रहे हैं, बल्कि उन्हें सहायक उपकरण और कृत्रिम अंग भी मिल रहे हैं, ताकि वे आत्मसम्मान और आत्मविश्वास के साथ जीवन जी सकें।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत 477680 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ है, जिन्हें कुल 2,378.12 करोड़ रूपये की धनराशि हस्तांतरित की गई है। यह पेंशन और अनुदान जीवन का संबल हैं। यह ‘अंत्योदय से राष्ट्रोदय’ की जीवंत साधना है”।

Latest stories