रविवार, जनवरी 11, 2026
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: 'भारत की आत्मा पर प्रहार करने का..' घुसपैठियों को...

CM Yogi Adityanath: ‘भारत की आत्मा पर प्रहार करने का..’ घुसपैठियों को यूपी के मुख्यमंत्री की चेतावनी; आरएसएस कार्यक्रम में क्या बोले बाबा?

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: देश के कई राज्यों में एसआईआर की प्रक्रिया लगातार जारी है। गौतलब है कि पीएम मोदी, अमित शाह समेत बीजेपी के कई बड़े नेता ने घुसपैठियों को बाहर करने की बात कह चुके है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने घुसपैठियों को चेतावनी जारी कर दी है। सीएम योगी आज आरएसएस के एक कार्यक्रम में एक हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपना संबोधन दिया।

CM Yogi Adityanath ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर किया ट्वीट

सीएम योगी आदित्यानाथ ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि “यतो धर्मस्ततो जय:श्रीमद्भगवद्गीता के श्लोक हर भारत वासी और सनातन धर्मावलंबी के लिए जीवन का मंत्र हैं। इन्हें लोग पवित्र भाव, गहन श्रद्धा और आदर भाव के साथ आत्मसात करने का सतत प्रयास करते हैं।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के माननीय सरसंघचालक परम श्रद्धेय डॉ. मोहन भागवत जी की गरिमामयी उपस्थिति एवं पूज्य स्वामी ज्ञानानन्द जी महाराज के पावन सान्निध्य में आज लखनऊ में आयोजित दिव्य गीता प्रेरणा उत्सव कार्यक्रम में सहभाग किया। कार्यक्रम में पधारे समस्त पूज्य संत गणों, धर्माचार्यों एवं सभी गीता प्रेमियों, श्रद्धालु जनों का हृदय से अभिनंदन एवं आयोजन हेतु श्रीकृष्ण कृपा जीओ गीता परिवार को मंगलमय शुभकामनाएं”।

घुसपैठियों को सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी चेतावनी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि “कुछ लोगों ने दुनिया और भारत में सेवा को सौदे का माध्यम बनाया है, वे लोभ, लालच और दबाव से भारत की Demography को बदलने के लिए हर प्रकार के छल और छद्म का सहारा लेकर, भारत की आत्मा पर प्रहार करने का प्रयास कर रहे हैं।हम लोगों ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ में एक स्वयंसेवक के रूप में काम किया है।

यहां कोई OPEC देश पैसा नहीं देते, यहां कोई इंटरनेशनल चर्च पैसा नहीं देता, यहां समाज के सहयोग से संगठन खड़ा हो रहा है”।

Anurag Tripathi
Anurag Tripathihttp://www.dnpindiahindi.in
अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।

Latest stories