CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भाजपा सरकार एक के बाद एक नई योजनाएं लागू कर रही है। साथ ही यूपी के निवासियों को विकसित उत्तर प्रदेश बनाने की दिशा में अपने साथ शामिल कर रही है। बता दें कि सीएम योगी वाराणसी के श्रीअन्नपूर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय पहुंचे थे। इस दौरान सीएम योगी ने बड़ी जानकारी दी। सीएम योगी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश में 60 लाख लोगों को एक-एक आवास उपलब्ध कराए गए हैं।’
CM Yogi Adityanath ने 250 महिलाओं को वितरित की सिलाई मशीन
वाराणसी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने अन्नपूर्णा अन्न क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्रशिक्षण हासिल करने वाली 250 महिलाओं को सिलाई मशीन वितरित की। सीएम योगी ने कहा, ‘मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत महिला सुरक्षा, महिला सम्मान और नारी स्वावलंबन से जुड़े कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।’ ऐसे में सीएम योगी विकसित उत्तर प्रदेश को लेकर लगातार सरकार की प्रतिबद्धता दिखा रहे हैं। यही वजह है कि यूपी सरकार समाज के सभी वर्गों, सभी क्षेत्रों में विकास को बराबरी के साथ आगे बढ़ाने पर जोर दे रही है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वच्छता मित्रों को दी हार्दिक बधाई
उधर, यूपी सीएम ने प्रदेश में स्वच्छता को आगे बढ़ाते हुए वाराणसी में स्वच्छता मित्रों को सम्मानित किया। सीएम योगी ने अपनी एक्स यानी ट्विटर पोस्ट में कहा, ‘स्वच्छता कर्मी ही स्वच्छता के आधार हैं। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण में योगदान देने वाले स्वच्छता मित्रों को आज वाराणसी में सम्मानित किया। आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के ‘स्वच्छ काशी’ के विजन को बहुत अच्छे ढंग से आगे बढ़ाया गया है। सभी स्वच्छता मित्रों को हार्दिक बधाई।’
इससे पहले यूपी सरकार ने यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए एक ग्लोबल मंच प्रदान किया था। यूपी सरकार को इसकी पूरी उम्मीद थी कि इस ग्लोबल आयोजन से यूपी के हर जिले से एक नया उत्पाद वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना पाएगा।