CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार स्कूली शिक्षा को बेहतर करने का लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बड़ा फैसला लिया है। ‘Aajtak’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी सरकार ने कक्षा 6 से 8वीं तक के सभी सरकारी स्कूलों के छात्रों के लिए 10 दिन बिना बैग के तहत नई पहल शुरू की है। बताया जा रहा है कि इस पहल के जरिए यूपी की भाजपा सरकार छात्रों को ज्यादा क्रिएटिव बनाना और उन्हें ग्रुप एक्टिविटिज में शामिल करना चाहती है। ताकि बच्चों पर पढ़ाई का दबाव कम करके प्रैक्टिकल एजुकेशन पर फोकस किया जा सके।
CM Yogi Adityanath ने आनंदम योजना के तहत शुरू की नई पहल
रिपोर्ट के अनुसार, एससीईआरटी यानी स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशनल रिसर्च एंड ट्रेनिंग ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत यह कदम उठाया है। यूपी सरकार की इस नई पॉलिसी के तहत बच्चों की रटने की आदत से हटकर प्रैक्टिकल, एक्टिविटी बेस्ड और एक्सपीरिमेंटल लर्निंग को बढ़ावा मिलेगा। इससे स्कूली छात्रों के समूचित विकास में बड़ी रफ्तार मिल सकती है। यूपी में आनंदम योजना के तहत सभी सरकारी स्कूलों में क्लास 6 से 8वीं तक इस नई पहल को शुरू किया गया है। ‘आनंदम’ का करिकुलम स्कूलों में सीखने के तरीके को मजेदार और एक्टिविटी बेस्ड एजुकेशन को बढ़ावा देता है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अब छात्र करेंगे ये गतिविधियां
बिना बैग वाले 10 दिनों में स्कूलों में क्लास 6 से 8वीं तक के छात्रों को कई गतिविधियों में जोड़ा जाएगा। इसमें खेल-कूद, भाषण प्रतियोगिता, वाद-विवाद (डिबेट), पिकनिक, कला, संगीत, डांस जैसी गतिविधियां, ग्राउंड एक्टिविटी, टीम वर्क और क्रिएटिव प्रोजेक्ट को शामिल किया गया है।
नई व्यवस्था मौजूदा सत्र से लागू कर दी गई है। दिन भी निर्धारित हो गए हैं।नवंबर में तीसरा और चौथा शनिवार, दिसंबर में चार शनिवार, जनवरी में तीसरा और चौथ शनिवार, फरवरी में पहला और दूसरा शनिवार ‘बैगलेस डे’ मनाया जाएगा।






