Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: यूपी सरकार इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए ‘वोकल फॉर...

CM Yogi Adityanath: यूपी सरकार इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को देगी बढ़ावा, जानें पूरी डिटेल

CM Yogi Adityanath: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ 25 से 29 सितंबर 2025 तक इंटरनेशनल ट्रेड शो के जरिए 'वोकल फॉर लोकल' और 'मेक इन इंडिया' अभियान को बढ़ावा देंगे। यह मेगा इवेंट ग्रेटर नोएडा में होगा।

CM Yogi Adityanath
Photo Credit: Google, CM Yogi Adityanath

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य के विकास को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कई योजनाओं को पेश कर रही है। प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने बीते दिन जीएसटी में किए गए सुधारों की जानकारी कारोबारी और उपभोक्ताओं के साथ साझा की थी। इसके साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ अब यूपीआईटीएस 2025 पर फोकस कर रहे हैं। दरअसल, यूपी के ग्रेटर नोएडा में स्थित इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में 25 से 29 सितंबर 2025 तक यूपीआईटीएस यानी उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो का आयोजन होगा। यूपी सरकार इस मेगा कार्यक्रम के जरिए ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को बढ़ावा देगी।

CM Yogi Adityanath विकास के लिए उठा रहे नए-नए कदम

यूपीआईटीएस 3.0 यूपी वासियों के लिए विकास की नई राह खोल सकता है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपीआईटीएस 2025 प्रदेश की समृद्ध परम्परा, हुनर और उत्पादों को वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का कार्य करेगा। इसके साथ ही ‘वोकल फॉर लोकल’ और ‘मेक इन इंडिया’ अभियान को भी रफ्तार देगा।

यूपी सरकार के मुताबिक, यूपीआईटीएस 2025 के जरिए प्रदेश का हर जिला, एक कहानी होगा। साथ ही यह खास प्रोग्राम वैश्विक व्यापार और स्थानीय प्रतिभा को एक साथ लाएगा। जीवंत बाजारों से लेकर खेल-बदलने वाले सौदों तक, उत्तर प्रदेश का ऐसा अनुभव करें जैसा आपने पहले कभी नहीं किया। कारीगरों, नवप्रवर्तकों और उद्यमियों से जुड़ने के लिए 25 से 29 सितंबर 2025 तक ग्रेटर नोएडा में अच्छा अवसर है। निशुल्क पंजीकरण की सुविधा है, इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट https://upinternationaltradeshow.com पर जाना होगा।

सीएम योगी आदित्यनाथ विकसित उत्तर प्रदेश मिशन पर दे रहे जोर

वहीं, यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ विकसित भारत 2047 अभियान के साथ विकसित उत्तर प्रदेश के लक्ष्य को भी जोड़ रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में लोगों से उनके महत्वपूर्ण विचारों को साझा करने की अपील की है। साथ ही यूपी सरकार ने इसके लिए एक खास टैगलाइन भी जारी की है। ‘प्रगति पथ के ‘समर्थ’ पारखी बनिए ‘विकसित उत्तर प्रदेश’ के सारथी।’ ऐसे में यूपी सरकार इस खास मुहिम में सभी लोगों का साथ चाहती हैं, ताकि यूपी के विकास में सभी का योगदान हो।

Exit mobile version