Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath: विदेशी निवेश से संबंधित प्रस्तावों को लेकर उत्तर प्रदेश...

CM Yogi Adityanath: विदेशी निवेश से संबंधित प्रस्तावों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दिए जरूरी दिशा -निर्देश; कई मुद्दों पर की चर्चा

CM Yogi Adityanath ने लखनऊ स्थित अपने सरकार आवास आवास पर औद्योगिक विकास विभाग की समीक्षा बैठक की और जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath - फाइल फोटो

CM Yogi Adityanath: उत्तर के मुख्यमंत्री लगातार राज्य में नए कार्यों को लेकर एक्टिव नजर आ रहे है। बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ स्थित अपने सरकार आवास आवास पर औद्योगिक विकास विभाग की समीक्षा बैठक की है। गौरतलब है कि इस दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों के साथ कई अहम मुद्दों पर चर्चा की, ताकि आने वाले समय में राज्य को और बेहतर बनाया जा सके। इसके अलावा उन्होंने जी ने आज लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) कार्यक्रम की प्रगति एवं सुधारात्मक बदलावों की समीक्षा की और औद्योगिक परियोजनाओं के साथ-साथ सीएम ने विदेश निवेश पर भी जोड़ दिया। चलिए आफको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

विदेशी निवेश से संबंधित प्रस्तावों पर CM Yogi Adityanath ने ली जानकारी

बता दें कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “myogiadityanath जी ने लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर औद्योगिक विकास विभाग की समीक्षा बैठक की।

मुख्यमंत्री जी ने प्रदेश में चल रही औद्योगिक परियोजनाओं की प्रगति एवं प्रत्यक्ष विदेशी निवेश से संबंधित प्रस्तावों की जानकारी ली और औद्योगिक क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण पर जोर देते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए”।

एक जिला, एक उत्पाद को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने की समीझा बैठक

मुख्यमंत्री ऑफिस की तरफ से आगे जानकारी दी गई कि लखनऊ स्थित अपने सरकारी आवास पर ओडीओपी (एक जिला, एक उत्पाद) कार्यक्रम की प्रगति एवं सुधारात्मक बदलावों की समीक्षा की।

बैठक में मुख्यमंत्री जी ने ओडीओपी कार्यक्रम को और प्रभावी बनाने तथा ओडीओपी उत्पादों को वैश्विक पहचान दिलाने की दिशा में और बेहतर प्रयासों के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। गौरतलब है कि सीएम भगवंत मान की अगुवाई में तेजी से विकास किया जा रहा है। इसके अलावा बड़ी संख्या में लोगों को फायदा भी पहुंच रहा है।

Exit mobile version