---Advertisement---

CM Yogi Adityanath: एथेनॉल उत्पादन में उत्तर प्रदेश ने हासिल किया नया मुकाम, अर्थव्यवस्था और रोजगार को मिलेगा नया आयाम; जानें पूरी डिटेल

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश देश का सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य बन चुका है। इसकी बीच यूपी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

Avatar of Anurag Tripathi

By: Anurag Tripathi

On: गुरूवार, दिसम्बर 11, 2025 5:36 अपराह्न

CM Yogi Adityanath
Follow Us
---Advertisement---

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश देश का सबसे तेजी से विकास करने वाला राज्य बन चुका है। इसकी बीच यूपी से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एथेनॉल उत्पादन में उत्तर प्रदेश ने एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में राज्य में हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य तक और रोजगार से लेकर व्यवसाय तक सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास देखने को मिल रहा है। वहीं अब एथेनॉल उत्पादन में भी राज्य ने नया रिकॉर्ड बना दिया है, जिससे अर्थव्यवस्था को और तेजी मिलने की उम्मीज है। चलिए आपको बताते है इससे जुड़ी सभी अहम जानकारी।

एथेनॉल उत्पादन में उत्तर प्रदेश ने हासिल किया नया मुकाम

Moneycontrol की एक रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के उत्पाद शुल्क मंत्री नितिन अग्रवाल ने जानकारी दी कि “उत्पादन के इस रिकॉर्ड स्तर को उत्पाद शुल्क क्षेत्र में संरचनात्मक सुधारों, औद्योगिक मंजूरी की सुगम प्रक्रियाओं और डिस्टिलरी और बॉटलिंग इकाइयों में आधुनिक प्रौद्योगिकी को अधिक अपनाने के कारण हासिल किया गया है।

व्यापार-अनुकूल वातावरण बनाने पर राज्य के नए सिरे से ध्यान केंद्रित करने से शराब, बीयर, वाइन और अल्कोहल आधारित उद्योगों को अपने संचालन को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ाने में मदद मिली है।” माना जा रहा है कि इससे अर्थव्यवस्था में और तेजी मिल सकती है।

एथेनॉल प्रोडक्शन पर क्या बोले नीतिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस मामले में जानकारी देते हुए कहा कि “भारत अपनी ऊर्जा आवश्यकताओं का 87% आयात करता है। ऊर्जा आयात की कुल लागत 22 लाख करोड़ रुपये है। क्या हमें देश से बाहर जाने वाली इस राशि को बचाना नहीं चाहिए? जब हमने ईंधन के लिए मक्का का उपयोग करने की अनुमति ली थी, तब मक्का का बाजार भाव 1200 रुपये प्रति क्विंटल था। इसका न्यूनतम समर्थन मूल्य 1800 रुपये प्रति क्विंटल था।

जब इथेनॉल को लेकर चर्चा शुरू हुई, तो मक्का की कीमत बढ़कर 2600-2800 रुपये प्रति क्विंटल हो गई। उत्तर प्रदेश और बिहार में मक्का की खेती अब तीन गुना बढ़ गई है। हम जो 22 लाख करोड़ रुपये बचाएंगे, वह सीधे हमारे मक्का किसानों को मिलेगा… हमारे किसानों को 40000 करोड़ रुपये का लाभ होगा”।

Avatar of Anurag Tripathi

Anurag Tripathi

अनुराग त्रिपाठी को पत्रकारिता का 2 साल से अधिक का अनुभव है। उन्होंने महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। वह बिजनेस, यूटिलिटी, पॉलिटिक्स विषयों पर लिखने में रूचि रखते है। वर्तमान में वह डीएनपी इंडिया के साथ कार्यरत है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Punjab News

जनवरी 29, 2026

Rashifal 29 January 2026

जनवरी 28, 2026

Fog Alert 29 Jan 2026

जनवरी 28, 2026

कल का मौसम 29 Jan 2026

जनवरी 28, 2026

US Iran Conflict

जनवरी 28, 2026

Vande Bharat Sleeper Train

जनवरी 28, 2026