CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुखिया सीएम योगी की अगुवाई में लगातार राज्य के लोगों को बेहतर सुविधा मिल रही है। हर क्षेत्र में सीएम योदी आदित्यनाथ सरकार द्वारा ऐतिहासिल फैसले लिए जा रहे है, ताकि लोगों की मदद की जा सके। इसी बीच सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए आधिकारिक व्हाट्सएप चैटबॉट सुविधा की शुरूआत की है। माना जा रहा है कि इससे लाखों लोगों को फायदा होने की उम्मीद है। बता दें कि परिवहन संबंधी जानकारी और भी आसान होने वाला है।
यूपी परिवहन विभाग ने शुरू की आधिकारिक व्हाट्सएप चैटबॉट सुविधा
यूपी परिवहन विभाग ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर जानकारी देते हुए लिखा कि “परिवहन आयुक्त कार्यालय उत्तर प्रदेश द्वारा विभाग की आधिकारिक चैटबॉट सुविधा शुरू की गई है। चैटबॉट सेवा में ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, परमिट, कर अदायगी और परिवहन से संबंधित अन्य सेवाओं की त्वरित और विश्वसनीय जानकारी प्राप्त होगी।
परिवहन विभाग की सेवाओं एवं अन्य जानकारी को जन-जन तक पहुंचाने के दृष्टिगत चैटबॉट संबंधी नवाचार प्रारंभ किया गया है। WhatsApp Chatbot से जुड़ने के लिए 8005441222 पर ‘Hi’ मैसेज करें या दिए गए QR को स्कैन करें”।
लाखों लोगों को होगा फायदा
विभाग ने आम जनता से अपील की है कि वे इस नई व्हाट्सएप चैटबॉट सेवा का अधिक से अधिक उपयोग करें और अपने अनुभवों से विभाग को अवगत कराएं ताकि इस सेवा को और बेहतर बनाया जा सके। माना जा रहा है कि इसके शुरू होने से लोगों को परिवहन विभाग के चक्कर नहीं काटना होगा। यानि कई दिनों के काम चंद मिनटों में पूरी हो सकेंगे। गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में यूपी सरकार को जबरदस्त फायदा मिल रहा है।






