Home देश & राज्य उत्तर प्रदेश CM Yogi Adityanath ने एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप की ट्रॉफी...

CM Yogi Adityanath ने एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप की ट्रॉफी का किया स्वागत, यूपी सीएम ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

CM Yogi Adityanath: यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप की ट्रॉफी का स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

CM Yogi Adityanath
CM Yogi Adityanath, Photo Credit: Google

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश के सभी वर्गों के लिए लगातार कल्याणकारी योजनाओं को ला रहे हैं। साथ ही राज्य को विकसित भारत, विकसित उत्तर प्रदेश अभियान के तहत बुलेट की गति से आगे बढ़ा रहे हैं। यूपी सीएम ने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार और खेल के क्षेत्र में भी काफी विकास कार्य किए हैं। यूपी सरकार क्रिकेट के अलावा कई अन्य खेलों में भी खिलाड़ियों को बेहतरीन सुविधा देने का प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप की ट्रॉफी का स्वागत किया। साथ ही संबंधित पदाधिकारियों और खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं भी दी।

CM Yogi Adityanath ने एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्वकप की ट्रॉफी का किया स्वागत

यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ में एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप की ट्रॉफी से पर्दा हटाकर उसे हाथ में उठाकर सबको दिखाया। इस दौरान सीएम योगी ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश की धरा ने हॉकी के अनेक ऐसे खिलाड़ी दिए हैं, जिन्होंने हॉकी इंडिया को गौरवान्वित कर भारत को दुनिया में सम्मान दिलाया है।’साथ ही सीएम ने जूनियर विश्व कप के सफल आयोजन हेतु शुभकामनाएं देते हुए सभी पदाधिकारियों का हार्दिक स्वागत व अभिनंदन किया और सभी खिलाड़ियों के प्रति मंगलकामनाएं व्यक्त कीं। यूपी में खेल एवं खिलाड़ियों के प्रोत्साहन के लिए डबल इंजन की सरकार लगातार बड़ी कोशिशें कर रही है।

तीसरी बार चैंपियन बनने पर होंगी भारत की निगाहें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि एफआईएच हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप 2025 का आयोजन तमिलनाडु में होने वाले होने वाला है। सभी मुकाबले तमिलनाडु के चेन्नई और मदुरै में 28 नवंबर से 10 दिसंबर 2025 खेले जाएंगे। हॉकी पुरुष जूनियर विश्व कप में मेजबान भारत के साथ ही चीन, बेल्जियम, जापान, स्पेन, न्यूजीलैंड, चिली, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया समेत 24 टीमें भाग ले रही है।

मालूम हो कि भारत ने साल 2001 और 2016 में यह खिताब जीता था। ऐसे में इंडिया की नजरें अपनी घरेलू जमीन पर तीसरी बार खिताब जीतने पर होंगी। 2024 का जूनियर विश्व कप भुवनेश्वर में आयाेजित किया गया था। फाइनल मुकाबले में अर्जेंटीना ने जर्मनी काे हराकर खिताब अपने नाम किया। वहीं, बीते साल टूर्नामेंट में भारत चौथे स्थान पर रहा था।

Exit mobile version