शनिवार, दिसम्बर 20, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi Adityanath: 'जब विरासत और विकास..' गोरखनाथ रेल ओवरब्रिज गोरखपुर वासियों...

CM Yogi Adityanath: ‘जब विरासत और विकास..’ गोरखनाथ रेल ओवरब्रिज गोरखपुर वासियों के लिए ऐसे साबित होगा गेमचेंजर; नेपाल जाना होगा और आसान

Date:

Related stories

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की अगुवाई में यूपी का हुलिया तेजी से बदल चुका है। हर क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है। वहीं अर्थव्यवस्था के लिहाज से भी यूपी पूरी देश में दूसरे स्थान में पहुंच चुका है। वहीं पिछले कुछ साल पहले यूपी 8वें स्थान था। वहीं बीते दिन सीएम योगी ने गोखपुरवासियों को बड़ी सौगात दी। दरअसल उन्होंने गोरखनाथ रेल ओवरब्रिज का उद्घाटन कर और लोगों को समर्पित किया। बता दें कि ये ओवरब्रिज कई शहरों के लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकता है। साथ ही नेपाल की पहुंच आसान हो जाएगी। इस दौरान उन्होंने लोगों को संबोधित किया और बताया कि कैसे जनता कै पैसा, जनता के विकास कार्यों में लग रहा है।

गोरखनाथ रेल ओवरब्रिज के उद्घाटन पर क्या बोले CM Yogi Adityanath?

बीते दिन सीएम योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में ₹138 करोड़ की लागत से नवनिर्मित अत्याधुनिक रेल उपरिगामी सेतु का लोकार्पण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने कहा कि जब विरासत और विकास की सोच वाली डबल इंजन की सरकार आती है तो विकास भी उतनी ही तीव्र गति से आगे बढ़ता हुआ दिखाई देता है। मुख्यमंत्री जी ने विश्वास व्यक्त किया कि यह उपरिगामी सेतु गोरखपुर से महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर तथा नेपाल आने-जाने वाले लोगों के लिए सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक आवागमन का सशक्त माध्यम बनेगा।

सीएम योगी के विकास ने बदला यूपी का हुलिया

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में राज्य में तेजी से विकास हो रहा है। लोगों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि “गोरखपुर से लखनऊ जाने के लिए पहले केवल बस्ती–अयोध्या होते हुए मार्ग था, अब लिंक एक्सप्रेसवे ने एक नया विकल्प दे दिया है।

वाराणसी का मार्ग पहले एक लेन और दो लेन का था, अब फोर लेन से सिक्स लेन का हो गया है। अब मात्र ढाई से तीन घंटे में गोरखपुर से वाराणसी जाया जा सकता है”। गौरतलब है कि राज्य में तेजी से नए एक्सप्रेसवे से निर्माण में बढ़ोतरी होगी। जो यूपी को अन्य राज्यों से डायरेक्ट कनेक्ट करेगा।

Latest stories