CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश में कड़ाकें की ठंड शुरू हो गई है। पहाड़ों पर हो रही रही बर्फबारी के असर मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। सर्द हवाएं मान जान ही ले लेंगी। इसके अलावा घने कोहरे से भी लोगों की परेशानी बढ़ चुकी है। तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। इन सब को देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कुछ जरूरी दिशा-निर्देश दिए है। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने बताया कि कई जगहों पर रैन शेल्टर बनाया गया है। ताकि कोई भी व्यक्ति सड़क या खुले आसमान के नीचे ना सोये। सीएम ने अधिकारियों को इससे जुड़े कुछ जरूरी दिशा-निर्देश भी दे दिए है।
CM Yogi Adityanath ने अधिकारियों को दिए निर्देश
मीडिया से बात करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि “सभी जिलों में बड़े पैमाने पर रैन बसेरें स्थापित करने, जरूरतमंदों को ऊनी कपड़े और कंबल वितरित करने और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलाने के निर्देश जारी किए गए हैं।
आज गोरखपुर में मुझे बरगदवा और राप्ती नगर स्थित रैन बसेरों का निरीक्षण करने और जरूरतमंदों को ऊनी कपड़े वितरित करने का अवसर मिला। गोरखपुर महानगर क्षेत्र में कुल 19 वर्षा आश्रय वर्तमान में कार्यरत हैं, जो फुटपाथों और रेलवे ट्रैक पर रहने के लिए मजबूर एक हजार से अधिक जरूरतमंद लोगों को अस्थायी आवास प्रदान कर रहे हैं। ये सभी वर्षा आश्रय सुरक्षित हैं और व्यवस्थित तरीके से संचालित किए जा रहे हैं”।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रैन बसेरों का दिया दौरा
बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ जी ने आज जनपद गोरखपुर के बरगदवा एवं राप्ती नगर स्थित प्रदेश सरकार द्वारा संचालित रैन बसेरों का स्थलीय निरीक्षण किया तथा वहां निवासरत व्यक्तियों से संवाद कर उपलब्ध व्यवस्थाओं की जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने वहां ठहरे लोगों को भोजन एवं कंबल वितरित किए तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि शीतलहर से बचाव के दृष्टिगत प्रत्येक जरूरतमंद व्यक्ति तक समयबद्ध एवं प्रभावी सहायता सुनिश्चित की जाए। गौरतलब है कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों के लिए भयंकर शीतलहर और घने कोहरे का अलर्ट जारी कर दिया है।






