सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशCM Yogi के नेतृत्व में UP सरकार 2047 के विकसित भारत की...

CM Yogi के नेतृत्व में UP सरकार 2047 के विकसित भारत की ओर अग्रसर, GST 2.0 यूपी को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में साबित होगा एक क्रांतिकारी बदलाव

Date:

Related stories

CM Yogi: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में भाजपा सरकार राज्य को विकास की ओर तेजी से लेकर आगे जा रही है। इस कड़ी में सीएम योगी कई कल्याणकारी योजनाओं को ला चुके हैं। ऐसे में जीएसटी 2.0 की मदद से यूपी विकास के पथ पर नई उड़ान पकड़ सकता है। जी हां, सीएम योगी के मुख्य सलाहकार अवनीश कुमार अवस्थी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स यानी ट्विटर के जरिए एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है। साथ ही जीएसटी 2.0 को एक क्रांतिकारी बदलाव है।

CM Yogi के प्रमुख सलाहकार ने दी महत्वपूर्ण सूचना

एक्स पोस्ट में अवनीश कुमार अवस्थी ने लिखा, ‘जीएसटी 2.0 सिर्फ एक सुधार नहीं है, यह एक क्रांतिकारी बदलाव है! कम लागत, मजबूत एमएसएमई और खाद्य एवं कृषि को बढ़ावा भारत के उत्थान को गति देगा। उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में, एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था हमारी पहुंच में है। कदम दर कदम, हम 2047 के विकसित भारत की ओर बढ़ रहे हैं।’

अगर आप नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले ही केंद्र सरकार ने जीएसटी में बदलाव किया है। ऐसे में अब खाद्य समेत कई जरूरत की वस्तुओं पर पहले से कम जीएसटी का भुगतान करना होगा। इससे आम लोगों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। जीएसटी की नई दरों को 22 सितंबर 2025 से लागू किया जाएगा। ऐसे में यूपी के सीएम योगी भी प्रदेश की जनता को साथ लेकर 2047 के विकसित भारत की ओर अग्रसर हो रहे हैं। इस संबंध में सीएम योगी कई कदम उठा रहे हैं।

सीएम योगी UP को एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने में प्रयासरस

‘The Hindu’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विश्वास व्यक्त किया है कि उपभोग में तेजी से प्रेरित राजस्व वृद्धि, कई वस्तुओं पर कर दरों में कटौती के बाद अनुमानित 48000 करोड़ रुपये की जीएसटी कमी की भरपाई कर देगी और इसलिए सार्वजनिक वित्त पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन जीडीपी यानी सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि को निश्चित रूप से बढ़ावा मिलेगा।

निर्मला सीतारमण ने कहा, ‘मुझे लगता है कि 22 सितंबर से खपत में तेजी से आय में उछाल आएगा। काफी हद तक हम इस साल ही 48000 करोड़ रुपये की राशि की भरपाई कर पाएंगे। इसलिए मुझे अपने राजकोषीय घाटे या राजकोषीय प्रबंधन पर कोई असर नहीं दिख रहा है। मैं अपने आंकड़ों (जीडीपी के 4.4%) पर कायम रहूंगी।’ ऐसे में माना जा रहा है कि CM Yogi भी प्रदेश में कई अहम बदलाव लाकर एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के टारगेट को हासिल कर सकते हैं। सीएम योगी इस दिशा में पूर्ण रूप से प्रयासरस हैं।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories