Thursday, December 12, 2024
Homeदेश & राज्यउत्तर प्रदेशSambhal Violence पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू! SP नेताओं को रोकने पर तमतमाए Akhilesh...

Sambhal Violence पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू! SP नेताओं को रोकने पर तमतमाए Akhilesh Yadav; Brajesh Pathak ने विपक्ष पर उठाए सवाल

Date:

Related stories

Jhansi Video: ‘मुफ्ती खालिद’ को हिरासत में लेने पहुंची NIA व ATS को आवाम ने घेरा! सुर्खियां बटोर रहा उग्र भीड़ से जुड़ा वीडियो

Jhansi Video: विदेश फंडिग से जुड़ा मामला और मुफ्ती खालिद, ये दोनों टर्म आज सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहे हैं। चलिए हम आपको पूरा प्रकरण विस्तार से बताते हैं। दरअसल, आज NIA व ATS की एक टीम मुफ्ती खालिद को हिरासत में लेने के लिए झांसी पहुंची।

Atul Subhash: मीडिया पर भड़क उठे Nikita Singhania के परिजन! ‘हमें कोई बात..,’ कह कर किया वकील का जिक्र; देखें Video

Atul Subhash: "पहले आप फोन बंद कीजिए।" ऐसा कहना है आईटी प्रोफेशनल अतुल सुभाष की पत्नी निकिता सिंघानिया के परिजनों का। दरअसल अतुल सुभाष (Atul Subhash) की मौत के बाद दहेज उत्पीड़न व अलगाव से जुड़े मुद्दों पर खूब चर्चा हो रही है।

‘ज्यादा ड्रग्स लेने की वजह से..,’ Sapna Singh के बेटे की मौत पर बड़ा खुलासा! जानें क्यों हत्या की आशंका जता रहे परिजन?

Sapna Singh: माया नगरी मुंबई से लेकर यूपी व देश के विभिन्न हिस्सों में 'सागर' नाम के युवक की चर्चा जोरों पर है। सागर कोई और नहीं बल्कि एक्ट्रेस सपना सिंह (Sapna Singh) का बेटा था। सपना सिंह के बेटे सागर का शव उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित इज्जतनगर इलाके में मिला है।

Atul Subhash के भाई की शिकायत पर दर्ज हुआ मामला! दहेज और अलगाव के मामलों में कानून के दुरुपयोग पर क्यों उठ रहे सवाल?

Atul Subhash: दहेज उत्पीड़न, घरेलू हिंसा व अलगाव से जुड़े मामलों को लेकर एक अलग विषय छिड़ गई है। इसकी वजह है जौनपुर के रहने वाले युवा टेक एक्सपर्ट अतुल सुभाष का आत्महत्या करना।

Hathras Accident: हाथरस हादसे में जान गवाने वालों के परिजनों को 2 लाख की आर्थिक मदद, घायलों के लिए CM Yogi ने किया ये...

Hathras Accident: हाथरस जंक्शन के निकट बरेली-मथुरा मार्ग पर स्थित जैतपुर गांव के समीप आज एक भीषण सड़क हादसा हुआ। आज देर दोपहर यहां एक कंटेनर और मैजिक गाड़ी की भीषण भिडंत हो गई।

Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा को लेकर आरो-प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो चुकी है। एक ओर सरकार है तो दूसरी तरफ विपक्ष। दोनों एक-दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं। विपक्ष की ओर से पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज अपनी तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की है। दरअसल, सपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज संभल (Sambhal) जाने वाला था। इसमें इकरा हसन, सांसद हरेन्द्र मलिक और सांसद जियाउर्रहमान बर्क जैसे नेता शामिल थे।

हालांकि, संभल पहुंचने से पहले ही प्रशासन ने नियम-कानून का हवाला देकर सपा नेताओं को रोक दिया। इसको लेकर अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। विपक्षी नेताओं के तमाम आरोपों के बीच यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) की प्रतिक्रिया भी आई है। ब्रजेश पाठक ने भी संभल हिंसा (Sambhal Violenece) में सपा नेताओं की भूमिका पर गंभील सवाल खड़ा कर दिए हैं।

Sambhal Violence पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू!

पश्चिमी यूपी के संभल जिले में बीते रविवार (24 नवंबर) को हिंसा हुई थी। ये हिंसा शाही जामा मस्जिद में हुए सर्वे के दौरान हुई थी। संभल हिंसा (Sambhal Violence) को आज 6 दिन हुए लेकिन अभी जिले में तनाव की स्थिति बरकरार है। संभल के विभिन्न हिस्सों में पुलिस तैनात है। प्रशासनिक तैनाती से इतर संभल हिंसा को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू है।

स्थानीय सांसद जियाउर्रहमान बर्क (MP Zia Ur Rehman Barq) को पुलिस ने दिल्ली-गाजियाबाद बॉर्डर पर रोका है। सांसद जियाउर्रहमान बर्क का कहना है कि “पुलिस ने हमें रोका है। मैं इसकी निंदा करता हूं। जनता की आवाज कौन उठाएगा? अगर पुलिस, प्रशासन जनता के खिलाफ खड़ा है तो विपक्ष की जिम्मेदारी है कि उनकी मदद करे। हम संभल हिंसा की रिपोर्ट अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को देना चाहते हैं, लेकिन सरकार, पुलिस की करतूतों को छिपाने के लिए यह कर रही है।”

मुजफ्फरनगर से सांसद हरेन्द्र मलिक (Harendra Malik) को भी उनके समर्थकों के साथ संभल जाने से रोका गया है। हरेन्द्र मलिक का कहना है कि “उन्होंने हमें रोका है और कह रहे हैं कि अधिकारी हमसे बात करेंगे। प्रोटोकॉल के मुताबिक, सांसद के साथ बर्ताव किया जाना चाहिए। हमें एसीपी के साथ बातचीत करने से रोक दिया गया है। हम एसीपी के आने का इंतजार कर रहे हैं।”

कैराना से लोकसभा सांसद और सपा नेत्री इकरा मुनव्वर हसन (Iqra Munawwar Hasan) को पुलिस ने हापुड़ में रोक लिया है। सांसद इकरा मुनव्वर हसन का कहना है कि ”संभल घटना की जानकारी समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को देने के लिए समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल संभल जा रहा था। लेकिन हमें रोक दिया गया। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल जगह-जगह रोका जा रहा है। वे हमें संभल जाने से कैसे रोक सकते हैं? हम इस मुद्दे को संसद में भी उठाएंगे।”

Akhilesh Yadav ने सरकार पर साधा निशाना

पूर्व सीएम अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने संभल में सपा प्रतिनिधिमंडल की एंट्री बैन होने पर प्रतिक्रिया जाहिर की है। अखिलेश यादव के आधिकारिक एक्स हैंडल से पोस्ट जारी कर लिखा गया है कि “प्रतिबंध लगाना भाजपा सरकार के शासन, प्रशासन और सरकारी प्रबंधन की नाकामी है। ऐसा प्रतिबंध अगर सरकार उन पर पहले ही लगा देती, जिन्होंने दंगा-फ़साद करवाने का सपना देखा और उन्मादी नारे लगवाए तो संभल में सौहार्द-शांति का वातावरण नहीं बिगड़ता। भाजपा जैसे पूरी की पूरी कैबिनेट एक साथ बदल देते हैं, वैसे ही संभल में ऊपर से लेकर नीचे तक का पूरा प्रशासनिक मंडल निलंबित करके उन पर साज़िशन लापरवाही का आरोप लगाते हुए, सच्ची कार्रवाइ करके बर्ख़ास्त भी करना चाहिए और किसी की जान लेने का मुक़दमा भी चलना चाहिए।”

डिप्टी सीएम Brajesh Pathak ने Sambhal Violence को लेकर सपा पर उठाए सवाल

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक (Brajesh Pathak) ने संभल में हुई हिंसा को लेकर सपा की भूमिका पर गंभीर सवाल खड़ा कर दिए हैं। ब्रजेश पाठक ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि “समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव को अपने मामलों पर गौर करना चाहिए। संभल की घटना समाजवादी पार्टी द्वारा संरक्षित अपराधियों के कारण हुई। संभल के सभी अपराधी समाजवादी हैं। अखिलेश यादव को लोगों से माफी मांगनी चाहिए। हम वहां कानून-व्यवस्था की स्थिति बनाए रखेंगे।”

10 दिसंबर तक संभल में नो एंट्री!

प्रशासन ने एहतियात के तौर पर संभल में धारा 163 लागू कर रखा है। ऐसे में किसी भी तरह के राजनीतिक या सार्जनिक कार्यक्रम के आयोजन पर 10 दिसंबर तक रोक रहेगी। इस दौरान संभल में नेताओं का दौरा भी प्रतिबंधित रहेगा। प्रशासन की ओर से ये कदम एहतियात के तौर पर उठाए गए हैं ताकि संभल हिंसा के कारण बिगड़ी स्थिति को सामान्य किया जा सके।

Gaurav Dixit
Gaurav Dixithttp://www.dnpindiahindi.in
गौरव दीक्षित पत्रकारिता जगत के उभरते हुए चेहरा हैं। उन्होनें चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय से अपनी पत्रकारिता की डिग्री प्राप्त की है। गौरव राजनीति, ऑटो और टेक संबंघी विषयों पर लिखने में रुची रखते हैं। गौरव पिछले दो वर्षों के दौरान कई प्रतिष्ठीत संस्थानों में कार्य कर चुके हैं और वर्तमान में DNP के साथ कार्यरत हैं।

Latest stories