गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होमदेश & राज्यउत्तर प्रदेशDelhi Mumbai Expressway: 4 इंटरचेंज से जयपुर-आगरा का सफर होगा सुगम, दौसा...

Delhi Mumbai Expressway: 4 इंटरचेंज से जयपुर-आगरा का सफर होगा सुगम, दौसा को मिलेगा भारी ट्रैफिक से छुटकारा

Date:

Related stories

Delhi Mumbai Expressway: एनएचएआई यानी नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया देश में एक्सप्रेसवे का बड़ा और मजबूत जाल बिछा रहा है। इस सूची में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे का नाम भी शुमार है। इस एक्सप्रेसवे के जरिए कई शहरों के बीच बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। ऐसे में ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर 4 इंटरचेंज का निर्माण किया जाएगा। इससे जयपुर-आगरा के बीच का सफर काफी सरल होने की संभावना है। साथ ही दोनों शहरों के लोगों को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है।

Delhi Mumbai Expressway पर बनेंगे 4 नए इंटरचेंज

आपको बता दें कि दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे तक बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए एनएचएआई राजस्थान में 4 नए इंटरचेंज बना सकता है। यह 4 इंटरचेंज भेड़ोली, खुरीखुर्द, सुंदरपुरा और गीला की नांगल के पास विकसित किए जा सकते हैं। इन इंटरचेंज का सबसे बड़ा फायदा जयपुर-आगरा के बीच यात्रा करने वाले लोगों को होगा। इससे सफर का टाइम कम होने की संभावना है। दरअसल, दौसा के पास काफी भारी ट्रैफिक जाम देखने को मिलता है। मगर 4 नए इंटरचेंज इस दिक्कत को दूर कर सकते हैं।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे के जरिए होगी टाइम की बचत

रिपोर्ट्स के मुताबिक, वर्तमान समय में जयपुर और आगरा के बीच अधिकतर टाइम दौसा के पास भारी ट्रैफिक जाम में गुजर जाता है। मगर नए 4 इंटरचेंज की वजह से जयपुर और आगरा के मध्य सफर का टाइम 2 घंटे कम होने की उम्मीद है। साथ ही इस दौरान वाहन 100KMPH की रफ्तार से फर्राटा भर सकेंगे। इतना ही नहीं, इन इंटरचेंज के माध्यम से दौसा के आसपास के गांवों को बेहतर कनेक्टिविटी मिल सकती है।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से कनेक्ट होगा बांदीकुई जयपुर लिंक एक्सप्रेसवे

कई अन्य लीक रिपोर्ट्स में इस बात पर जोर दिया गया है कि Delhi Mumbai Expressway के जरिए Bandikui Jaipur Link Expressway को कनेक्ट किया जाएगा। कुछ दिनों पहले बांदीकुई जयपुर लिंक एक्सप्रेसवे पर ट्रायल रन शुरू किया गया। ऐसे में एनएचएआई जयपुर से मुंबई तक का सफर भी आसान बना रही है। दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर लगभग 120 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से गाड़ी चलाई जा सकती है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्तूबर 2025 तक इस एक्सप्रेसवे को पूरी तरह से चालू करने की योजना है। फिलहाल, इसकी कोई पुख्ता जानकारी नहीं है।

Amit Mahajan
Amit Mahajanhttps://www.dnpindiahindi.in
अमित महाजन DNP India Hindi में कंटेंट राइटर की पोस्ट पर काम कर रहे हैं.अमित ने सिंघानिया विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में डिप्लोमा किया है. DNP India Hindi में वह राजनीति, बिजनेस, ऑटो और टेक बीट पर काफी समय से लिख रहे हैं. वह 3 सालों से कंटेंट की फील्ड में काम कर रहे हैं.

Latest stories