Etah News: समाज और इंसानियत की क्रूरता बयां करती कई खबरे और वीडियो आपने देखी होंगी लेकिन, यकीन मानिए ऐसा दर्दनाक मंजर शायद ही कभी देखा होगा। उत्तर प्रदेश के एटा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। यहां पर एक 8 साल का बच्चा अकेले मां की लाश लिए पोस्टमार्टम हाउस में भटकते दिखा। मासूम बच्चे के पिता एड्स से एक साल पहले मर चुके हैं। रिश्तेदारों और समाज की क्रूरता ने उसे अकेला कर दिया।जिसके बाद बच्चा खुद ही मां का पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल पहुंचा। मासूम की बेबसी का अब फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Etah News: 8 साल के बच्चे ने अकेले करवाया मां का पोस्टमार्टम
इंसानियत को शर्मसार करने वाली ये घटना एटा के जैथरा थाने के नगला धीरज गांव की है। 8 साल का बच्चा पिछले एक हफ्ते से अकेले ही मेडिकल कॉलेज में इलाज करा रहा था। इससे पहले वो फुर्रुखाबाद, कानपुर और दिल्ली में मां को अकेले ही लेकर गया था। लेकिन तमाम कोशिशों के बाद भी जब मासूम की मां नीलम नहीं बच सकी तो वो टूट गया।
देखें पोस्ट
लेकिन असली दर्द का सामना उसे तब करना पड़ा जब पोस्टमार्टम हाउस अकेले ही ले जाना पड़ा। खबरों की मानें तो वो लोगों से लगातार मदद मांग रहा था। लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की। इसके बाद बच्चे ने अपनी मां का अकेले ही पोस्टमार्टम कराया। इस 8 साल के लड़के का कहना है कि, पिता की एचाईवी से मौत के बाद चाचा सहित तमाम सारे लोगों ने उनसे दूरी बना ली। रिश्तेदारों की नजर प्रोपर्टी पर है। बच्चे की मां को किसी ने कंधा तक नहीं दिया।
दर्दनाक तस्वीर की कहानी
जिला मुख्यालय में जब मासूम बच्चा अपनी मरी हुई मां की लाश के सामने बिलख रहा था तो किसी ने उसकी फोटो खींच ली। जो कि, अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। मासूम बच्चे पर जब स्टाफ और पुलिस की नजर पड़ी तो उन्होंने अंतिम संस्कार की जिम्मेदारी ली। इस घटना पर जैथरा थाना प्रभारी रितेश ठाकुर का बयान भी आया है। जिसमें उन्होंने मासूम बच्चे की मदद करने के लिए कहा है। इसके साथ ही उसकी सुरक्षा और भविष्य के लिए अहम कदम उठाने के लिए कहा है। फिलहाल 8 साल के बेबस मायूस बच्चे की मां की लाश के साथ का फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। ये फोटो अपने अंदर दुनिया का सबसे बड़ा दर्द समेटे हुए है।






